Updates
  1. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा ऑपरेशन झाड़ू चला मोदी ने भ्रष्टाचार के फर्जी मामले में आप नेताओं को जेल भेजने रचा बड़ा षड्यंत्र,आप के राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे पहचान को भविष्य में बड़ी चुनौती मान मोदी घबरा गये, केजरीवाल ने कहा आप सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की विचारधारा है
  2. रतलाम/जन अभियान परिषद की टीम पहुंची छत्री- 3 साल से कुष्ठ रोग से पीड़ित थी। महिला,पहुंचाया अस्पताल,उपचार जारी
  3. प्रियंका गांधी के झूठ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिखाया आईना, दी नसीहत : कहा थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी,70 वर्षों से झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी,
  4. गुरु रुद्र कुमार के बयान पर बोले गुरु बालदास, जब कांग्रेस राज में हमारे समाज के बच्चो को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा तब कहां थे गुरु रुद्र : भाजपा सरकार इस मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर दोषियों पर करेगी कार्रवाई
  5. छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार ने मात्र 5 माह में लिया 16000 करोड़ का कर्ज,जबकि कांग्रेस की सरकार ने रमन सरकार से विरासत में मिले 50 हजार करोड़ के कर्ज के बावजूद विषम स्थिति में भी अपने अंतिम तीन वित्तीय वर्ष में एक रुपये का भी नहीं लिया कर्ज
slider
slider

सिलसिला लगातार जारी - कांग्रेस जनपद सदस्य बालमुकुंद परिहार भाजपा में शामिल, किया स्वागत

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम, 06 मई। भाजपा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान के जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 2 के जनपद सदस्य बालमुकुंद परिहार कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए। जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने स्वागत किया। 

जिला महामंत्री संगीता चारेल, रतलाम ग्रामीण विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, नाथूलाल गामड़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट, बांगरोद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जाट लाला, वरिष्ठ नेता कैलाश पटेल, पन्नालाल पाटीदार, राजाराम सिंगाड़, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह शक्तावत, जनपद सदस्य सुरेश पाटीदार, पलदुना सरपंच साहब प्रतिनिधि नितेश धाकड़ सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news