Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

मध्य प्रदेश किसान सलाहकार समिति की पहली बैठक शुक्रवार को भोपाल वल्लभ भवन में संपन्न हुई,

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम: मध्य प्रदेश किसान सलाहकार समिति की पहली बैठक शुक्रवार को भोपाल वल्लभ भवन में संपन्न हुई, रतलाम से समिति में सदस्य बने प्रगतिशील किसान ताराचंद पाटीदार ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के पूर्व श्री पाटीदार ने सीएम कमलनाथ को रतलाम के अमरुद और ब्लैक अंगूर भी भेंट किए, जिसे देखकर सीएम भी आश्चर्यचकित हुए और फसल के बारे में जानकारी ली।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में किसान सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई । समिति में रतलाम के ताराचंद पाटीदार को भी सदस्य बनाया गया है। आज बैठक में जब ताराचंद पाटीदार अपने खेत में उगाई गई फसल को लेकर सीएम कमलनाथ के समक्ष पहुंचे तो मुख्यमंत्री रतलाम के अमरूद और ब्लैक अंगूर देख आश्चर्यचकित हुए। सीएम ने विशेष किस्म के इस अमरूद और ब्लैक अंगूर के बारे में जानकारी भी ली।बैठक में किसानों की समस्याओं और मुद्दो पर चर्चा हुई। सदस्य ताराचंद पाटीदार ने घोड़रोज (नीलगाय) के कारण किसानों को होने वाली परेशानी और नुकसान से अवगत कराया। दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा ताराचंद पाटीदार ने उठाया की मध्य प्रदेश प्रत्येक किसान को खेत पर पहुंचने के लिए रास्ते की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए। रास्ता विवाद के कारण कई बार बड़े विवाद होते है ।कई मुकदमे दर्ज होते हैं ।इसलिए अगर सरकार इस और काम करती है तो कोर्ट में मुकदमों की संख्या कम होगी. किसानों में आपसी झगड़े कम होंगे और हर किसान को अपने खेत को पहुंचने में सुगमता होगी।इसी के साथ प्लास्टिक तालाब के लिए विशेष रूप से मध्य प्रदेश सरकार को किसानों को प्रोत्साहन करने और प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग भी की

whatsapp group
Related news