Updates
  1. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
  2. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा ऑपरेशन झाड़ू चला मोदी ने भ्रष्टाचार के फर्जी मामले में आप नेताओं को जेल भेजने रचा बड़ा षड्यंत्र,आप के राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे पहचान को भविष्य में बड़ी चुनौती मान मोदी घबरा गये, केजरीवाल ने कहा आप सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की विचारधारा है
  3. रतलाम/जन अभियान परिषद की टीम पहुंची छत्री- 3 साल से कुष्ठ रोग से पीड़ित थी। महिला,पहुंचाया अस्पताल,उपचार जारी
  4. प्रियंका गांधी के झूठ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिखाया आईना, दी नसीहत : कहा थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी,70 वर्षों से झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी,
  5. गुरु रुद्र कुमार के बयान पर बोले गुरु बालदास, जब कांग्रेस राज में हमारे समाज के बच्चो को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा तब कहां थे गुरु रुद्र : भाजपा सरकार इस मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर दोषियों पर करेगी कार्रवाई
slider
slider

कुनकुरी से जिला पंचायत सीईओ ने पोलिंग पार्टियों को किया रवाना : मतदान केंद्रों में कर्मियों का हुआ पारंपरिक तरीके से स्वागत,पत्थलगांव एआरओ ने संगवारी मतदान दल की महिलाओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर बढ़ाया उनका उत्साह

news-details

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री का वितरण

जशपुर - प्रदेश सहित देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल यानी की 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण भी हो गया है।

लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ अंतर्गत जशपुर जिले के सभी मतदान केन्द्रों  के लिए सामग्री के साथ पोलिंग पार्टीयां रवाना हो चुकी हैं। विधानसभावार सामग्री वितरण का कार्य सम्पन्न  किया गया । विस क्र.12 जशपुर के लिए आ. उ. मा. विद्यालय  डोड़का चौरा जशपुर, विस क्र.13 कुनकुरी के लिए शा.बालक मा. विद्यालय  सलियाटोली  कुनकुरी और विस क्र.14 पत्थलगांव के लिए शा. शोभा सिंह महाविद्यालय  पत्थलगांव निर्धारित किया गया था । इन स्थानों से मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया।

कुनकुरी से पोलिंग पार्टी को जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने रवाना किया। मतदान दल के अधिकारी-कमर्चारियों को उन्होंने  शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने  रवाना किया। इसी तरह  विस. क्षेत्र पत्थलगांव यहां शा. शोभा सिंह महाविद्यालय से एआरओ पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने मतदान कर्मियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका उत्साह बढ़ाया साथ ही सभी शुभकामनाएं देते हुए मतदान हेतु दलों को रवाना किया।  संगवारी दल की महिलाएं बड़े ही आत्मविश्वास और जोश के साथ मतदान कराने के लिए कॉलेज से रवाना हुईं। मतदान दल रवाना करने के लिए सुबह 6 बजे से ही सामग्री वितरण का काम शुरू हो गया था। इधर जैसे-जैसे सामग्री वितरण हुआ वैसे-वैसे दलों को रवाना किया गया। जिसके बाद निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचने पर मतदान  कर्मियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कहीं हाथों में पूजा कि थाली लिए तो कहीं फूलों कि बारिश कर इन कर्मियों का स्वागत किया गया । इस पूरी प्रक्रिया के दौरान दल के कर्मियों सहित  अधिकारी-कमर्चारियों में गजब का उत्साह देखने को मिला ।

कल मंगलवार 7 मई को होने वाले वोटिंग के लिए जिले भर के केन्द्रों में मतदान के  दल आज रवाना हो गये हैं। वही  गर्मी को देखते हुए मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों में छाया, पानी, दवाइयों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किये गये थे। यह सभी सुविधाएं वोटिंग के दिन सभी मतदान केन्द्रों में भी रहेंगी । साथ ही दिव्यांग, वरिष्ठ  मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थायें की गई हैं।

whatsapp group
Related news