slider
slider

सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्‍कृृष्‍ट परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर , बच्चो के चेहरे खिले

news-details

तमता l जानकारी के अनुसार पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तमता में मगंलवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 2023/24 का परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमे बच्चो के साथ साथ अभिभावक भी मौजूद थे और बच्चो ने परीक्षा परिणाम पाकर बेहद खुश दिखे l परीक्षा में कक्षा केजी 1 में राहुल चौहान, अनुराधा सिदार 99.66% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह निशासिंह बाज व मान्या दिवान 99.33% अंक पाकर दृत्तीय स्थान मिला lकेजी 2 में इसिका अग्रवाल 99% प्रथम व डेनिश 98% दृतिय ।क्लास प्रथम में विभा सिंह बाज, आर्यन चौहान, गुलशन भोय ने 100%अंक मिला और प्रथम स्थान प्राप्त किया l दृतीय कक्षा में सैना पैकरा 97.5% प्रथम स्थान व संस्कार नायक 96.5% अंक प्राप्त कर दृतीय मिलातृतीय कक्षा में अंसीप्रिया 99.5% प्रथम व आयशा अग्रवाल 97.5%अंक प्राप्त कर दृतीय स्थानकक्षा चतुर्थ में ऋषभ सिंह सिदार 98% प्रथम व समया 98% अंक प्राप्त कर दृतीय स्थानकक्षा पंचम में लाघव कुमार 99.5% प्रथम व अभिन कुमार 98.5%दृतीय स्थान प्राप्त कियाकक्षा षष्ठ मे राहुल यादव 98.4%व कुसुम चक्रधारी 98% दृतय स्थान प्राप्त कियाlकक्षा सप्तम में अंश वैष्णव 97%प्रथम व श्रुति वैष्णव 96% अंक प्राप्त कर दृतीय स्थान मिला lकक्षा अष्टम वसुधा नंदी 98% प्रथम व खुशबू यादव 97%दृतीय स्थान प्राप्त किया lअभिभावकों ने परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की व स्कूल के वेवस्थापक श्री गोविन्द प्रसाद अग्रवाल ने सभी बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किया और सभी बच्चो के उज्वल की कामना किया lस्कूल के प्रधान प्राचार्य जनक दास ने बच्चो को कहा आप भविष्य के निर्माता है और में आप सभी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं एवम आप सभी देश भक्त, संस्कार वान,आदर्श विद्यार्थी बने l

whatsapp group
Related news