Updates
  1. रतलाम/तीन क्विंटल डोडाचूरा समेत 11 लाख का माल जब्त,दिल्ली मुंबई एटलेन हाईवे पर,आरोपी की तलाश जारी
  2. सिलसिला लगातार जारी - कांग्रेस जनपद सदस्य बालमुकुंद परिहार भाजपा में शामिल, किया स्वागत
  3. जशपुर,मनोरा और बगीचा में संपन्न हुआ महतारी वंदन लाभार्थी सम्मेलन,प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाजपा ने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए बहाया पसीना
  4. हमारी माताओं बहनों के हक का पैसा कांग्रेस अपनी विदेशी महारानी को पांच साल तक पहुंचाते रहे। मोदीजी की गारंटी एवं विष्णुदेव साय के सुशासन ने महतारी वंदन योजना से आपको दिया : गोमती साय
  5. भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान ने किया जनसंपर्क, मिला जनसमर्थन- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण रहे साथ
slider
slider

रविवार शाम जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में सप्तमी पूजा के अवसर पर भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु , ढोल मंजीरा के साथ निकाली गई माता भगवती जी का डोला।

news-details

 

नारायणपुर – प्रति वर्ष की तरह नारायणपुर जनसेवा अभेद आश्रम में सर्वेश्वरी समूह के द्वारा चैत नवरात्र के सप्तमी पर विशेष आयोजन किया गया । माता के भक्तों के द्वारा देवी पूजा के बाद माँ का डोला निकाल कर पूरा नारायणपुर चिटकवाइन ग्राम का भ्रमण कराया गया |

                  ज्ञात हो की प्रतिवर्ष नारायणपुर स्थित सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर आश्रम में सप्तमी में माता का डोला निकाला जाता है इस क्रम में इस बार भी माता का डोला निकाला गया भक्तगण कंधे पर माँ का डोला लेकर ढोल नगाड़ों के साथ आरती व् जयकारा करते हुए डोला यात्रा में शामिल हुए स्थानीय ग्रामीण एवं आस पास के श्रध्दालु की उपस्थिति में पारंपरिक वाद्ययंत्र के साथ भक्तों का समूह भजन कीर्तन करते हुए माँ का डोला यात्रा में शामिल हुए |

           माता भगवती का यह डोला रात 7 बजे  जनसेवा अभेद आश्रम से निकल कर  मुख्य मार्ग होते हुए नारायणपुर ग्राम भ्रमण कराया गया जंहा जगह जगह पुष्प , प्रसाद चढ़ा कर माता भगवती की आरती की गई ,प्रत्येक घरों के बाहर लोग हाथों में आरती व् पूजन सामग्री लिए माता की पूजा कर आरती उतारी डोले में माता रानी का स्वरूप आकर्षण का केन्द्र बना रहा | सप्तमी के अवसर पर  माता भगवती का डोला का विशेष महत्व होता है,इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रध्दालु शामिल होकर सप्तमी के पूजन का फल प्राप्त किया । इस दिन माँ भगवती का विशेष श्रृंगार किया जाता है,

    आज रात 8 बजे माता का डोला ग्राम भ्रमण पश्च्यात पुन: अघोरेश्वर आश्रम पहुंची जन्हा देवी माँ को स्थापित कर पूजा अर्चना के साथ आरती की गई, सप्तमी की विशेष पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया | इस मौके पर गाँव सहित आस पास के सभी भक्त मौजूद रहे ।

whatsapp group
Related news