Updates
  1. नागलोक बेटे के शहीद बनमाली राम यादव को सीआरपीएफ एवं थाना फरसाबाहर द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
  2. रतलाम/राॅयल काॅलेज के एम.बी.ए. विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
  3. जशपुर जिला अंतर्गत 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश पूर्व चयन परीक्षा का हुआ आयोजन,शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 1944 परीक्षार्थी हुवे शामिल जबकि 460 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
  4. जशपुर जिले में लगभग 15 हजार से अधिक व्यक्तियों का उच्च रक्तचाप जांच कर किया गया उपचार : जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया विशेष जाँच शिविर आयोजन
  5. जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है सिजेरियन ऑपरेशन : विगत 02 माह में किया गया है 38 सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव
slider
slider

देवी तुल्य माताओं-बहनों का सम्मान हमारा संस्कार: कौशल्या साय, महतारी वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में हुईं शामिल, कहीं प्रदेश में मोदी गारंटी के तहत सभी काम हो रहे हैं, सांय सांय........*

news-details

जशपुर - शनिवार को कुनकुरी ग्रामीण मंडल के नारायणपुर शक्तिकेंद्र के पोखराटोली में महतारी वंदन अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय शामिल हुईं। साथ ही कुनकुरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष सहाय, महामंत्री संतन राम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह,महाकुल समाज के जिला अध्यक्ष गणेश यादव, श्री शंकर यादव, परसू यादव, गोपाल यादव,उमाशंकर यादव, टंकेशवर यादव, निरंजन महंती, बिरेष सन्मानी, श्रीमती संतोषी बंदे ,अरुण मोहंती, भुनेश्वर यादव,मुकेश प्रजापति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।इस मौके पर मैडम सीएम श्रीमती साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत् भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना का जो वादा किया था उसे पूरा किया है। महिलाओं ने जैसे विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया था, वैसे ही लोकसभा में भी रहेगा।उन्होंने कहा कि देवी तुल्य माताओं और बहनों का सम्मान करना हमारा संस्कार है। महतारी वंदन योजना इसी का एक उदाहरण है।इसके साथ ही महिलाओं को 1 लाख रुपए हर साल देने वाली कांग्रेस की घोषणा पर तंज कसते हुए श्रीमती साय ने कहा की कांग्रेस की सरकार में सिर्फ वादा किया गया और एक भी पूरा नहीं किया। जबकि मोदी की गारंटी के तहत हमने जो वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं। जिस तरह से आज पूरे जिले में भाजपा ने महतारी वंदना योजना अभिनंदन के जरीए महिलाओं तक पहुंचने का काम किया है।कहीं ना कहीं इसका लाभ भाजपा को चुनाव में मिलेगा।

 

*मोदी और साय ने की मातृशक्ति की चिंता*

श्रीमती साय ने कहा कि मातृशक्ति की जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चिंता की है। उनके लिए योजनाएं लागू की है, उन्हें उज्जवला योजना ,पक्के मकान और महतारी वंदन का का लाभ दिया है।उसके बाद अब भाजपा को तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लाना समस्त महतारियों की जिम्मेदारी है।

whatsapp group
Related news