slider
slider
slider
slider
slider

पोड़ी पुलिस ने किया तीन सीरियल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

news-details

चिरमिरी । पोड़ी पुलिस ने  जीएम काम्पलेक्स, नगर पालिक निगम एवम हनुमान मंदिर के परिसर के अंन्दर में चोरी करने वाले गिरोह के सरगना चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है । चोरी के सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

        मामले की जानकारी देते हुए पोणी थाना प्रभारी गंगासाय पैकरा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व थाना पोड़ी को सूचना मिली कि अज्ञात चोर गिरोह सकीय होकर आस पास नगर पालिक निगम के एसएलआरएम सेन्टर, जीएम काम्पलेक्स, हनुमान मंदिर से रात्रि ताला तोड़कर, दान पेटी व रुपये चोरी कर लिये है। इस सूचना पर अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर चोरो की धरपकड़ हेतु टीम गठित किया गया । चोरो की गतिविधियों पर नजर रखने गठित टीम के द्वारा पोड़ी साप्ताहिक बाजार के पास अलग अलग रास्ते में छिपकर अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया। पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में बीते रविवार रात 02.30 बजे अजय कुमार व कल्लू उर्फ विनेश्वर के साथ अन्य 02 साथी चोरी करने के फिराक में घुमते फंस गये, जिन्हे घेरा बन्दी कर दबोचा गया । जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम  अजय कुमार पिता हरिश चंन्द्र  उम्र 20 साल निवासी केराडोल पोडी, कल्लू उर्फ विनेश्वर कुमार पिता राजा उम्र 20 साल निवासी केराडोल पोड़ी के रहने वाले बताये जो अपने साथ अन्य 02 नाबालिग बालको को भी चोरी करने के लिए साथ लेकर निकलना बताये। जिन्हे सख्ती से अलग अलग पूछताछ करने पर 01 अप्रैल 2024 को मध्य रात्री में हनुमान मंदिर के दरवाजा की कुन्डी व ताला को तोड़कर मंदिर के अंन्दर प्रवेश कर मंदिर में रखे लोहे की दान पेटी व अंन्दर रखे रुपये को चोरी करना तथा 25 मार्च 2024 को नगर पालिक निगम एसएलआरएम सेन्टर से इलेक्ट्रानिक तराजू व बेल्चा की चोरी करना तथा जी एम काम्पलेक्स पोड़ी के अंन्दर घरों में घुस कर कुर्सी, बाल्टी, पंखा तथा अन्य स्थानों से 02 नग दुल्लु पम्प चोरी करना स्वीकार किये । उनके कब्जे से उक्त चोरी की सभी सामग्री व मंदिर के दान पेटी व रुपये को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया तथा आरोपियो को  न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

      इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी गंगा साय पैकरा, सहायक उप निरीक्षक  कमलेश पाण्डेय, केश्वर राम मरावी, प्रधान आरक्षक अशोक एक्का, संन्तोस सिंह, आरक्षक नवीन कुमार, नियाजुद्धीन, शहबाज, यशवंत सिंह, चंन्द्रभूशण, पिताम्बर सिंह, प्रदीप पाण्डेय, राम प्रकाश एवम लिगराज मण्डल की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp group
Related news