Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

26 नग मवेशी की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पकड़ने बजरंग दल को मिली सफलता,दोनों मवेशी तस्कर के विरुद्ध नारायणपुर पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी

news-details

नारायणपुर : बजरंग दल की सक्रियता के कारण मवेशी तस्करी कर रहे 2 तस्करों को पकड़ने बजरंग दल को बड़ी सफलता मिली है,पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है,पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हस्तिनापुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना मिला की उमेश यादव और अशोक नगेशिया नामक तस्कर 26 मवेशियों को तस्करी के उद्देश्य से क्रूरता के साथ मारते पीटते ले जा रहे हैं और दोनो आरोपी 26 नग मवेशी के साथ टोप्पो बागान से गुजर रहे हैं। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और यहां उमेश यादव संग अशोक नगेशिया को पकड़ा। दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद घटना की तत्काल जानकारी नारायणपुर पुलिस को दी गई,सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू किया।प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपियों ने मवेशी तस्करी करना स्वीकार करते हुवे मवेशियों को झारखंड राज्य के गोविंदपुर ग्राम ले जाने का बात कहा। जिसके बाद नारायणपुर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में जुट गई है।

इनकी सक्रियता से मिली बड़ी सफलता 

बजरंग दल समिति अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्याय दिलकुमार कोषाध्याय ,टिकेश्वर यादव सचिव ,शिव कुमार कुशवाहा ,दुख गणेश चौहान संजय कुमार संतोष चौहान संतू राम दिलीप कुमार की सक्रियता से मवेशी तस्करी की घटना में बड़ी सफलता मिली है।

whatsapp group
Related news