Updates
  1. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  2. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  3. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  4. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  5. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
slider
slider

तेज रफ्तार पिक ने स्कूटी सवार छात्राओं को ठोका,2 की हालत गंभीर किया गया रांची रिफर,108 की लचर व्यवस्था पर जशपुर विधायक ने जताया आक्रोश कहा मानवता के साथ नहीं किया जाएगा खिलवाड़ बर्दाश्त

news-details

जशपुर : जिला चिकित्सालय में एक बार फिर 108 संजीवनी वाहन की लापरवाही सामने आई है जिस पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अस्पताल प्रबंधन सहित चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई।बहरहाल विधायक की फटकार के बाद दोनों घायलो और उनके स्वजनों को रांची के लिए तत्काल रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि स्कुल मे आयोजित वर्षीकोत्स्व मे शामिल हो कर घर की ओर लौट रहे छात्रों की स्कूटी को अज्ञात पिकप ठोकर मार कर भाग निकला।दुर्घटना मे स्कूटी मे सवार तीन छात्र घायल हो गए हैँ. घायलो मे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची विधायक रायमुनी भगत रेफर किये गए छात्रों को हायर सेंटर ले जाने मे हो रही लेट लतिफी पर जम कर भड़की। घटना शहर के भागलपुर रोड मे स्थित मिंज टेंट हाउस के पास रात लगभग साढ़े 6 बजे की है। शहर के रायगढ़ रोड मे स्थित संत जोसफ हायर सेकेण्डरी उच्चतर माध्यमिक स्कुल मे शनिवार को वार्षिक उत्स्व का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के बाद, इस स्कुल के तीन छात्र हिमेश कुमार (15 वर्ष), कुमारी रौशनी (13 वर्ष) और अवत्रा (14 वर्ष) घर की ओर एक स्कूटी मे सवार हो कर लौट रहे थे. इसी दौरान, मिंज टेंट हाउस के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकप ने स्कूटी को चपेट मे ले लिया. पिकप की ठोकर से स्कूटी मे सवार तीनो छात्र घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगो ने पुलिस की मदद से इलाज के जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया. यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्स्कों ने हिमेश और रौशनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए, झारखण्ड के रांची के लिए रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मामले की  जाँच मे जुटी हुई है। 

विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने लगाया फटकार

घटना की जानकारी मिलने पर जशपुर की विधायक रायमुनी भगत जिला चिकित्सालय पहुंच कर, घायलो की स्थिति और उपचार की जानकारी ली. घायलो के स्वजनों ने बताया कि रेफर किये जाने के 2 घंटे बाद भी, एम्बुलेंस रांची के लिए रवाना हो पाया है. इस पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने घायलो का इलाज कर रहे चिकित्स्कों को जम कर फटकार लगाई. उन्होंने संजीवनी एम्बुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि घायलो का जीवन बचाने के लिए एक एक पल कीमती होता है. ऐसे मे दो घंटे तक घायलो को रोके रखना गंभीर लापरवाही है।दरअसल जिला चिकित्सालय जशपुर में सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं को उपचार के लिए लाया गया जिसमें 2 छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत रांची रिफर किया जाना था लेकिन एंबुलेंस में डीजल का हवाला देकर मरीज को रिफर नहीं किया जा सका,मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस लापरवाही पर जशपुर विधायक ने जमकर आक्रोश दिखाया और मामले की शिकायत चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से करने का बात कहा है।

whatsapp group
Related news