Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने किया हत्या मामले का खुलासा,विवाहिता को रास्ते में अकेला पाकर अपने साथी के साथ मिलकर सामुहिक दुष्कर्म करने वाला आरोपी दिलीप बड़ा को गिरफ्तार करने मिली बड़ी सफलता

news-details

जशपुर : विवाहिता को रास्ते में अकेला देख अपने साथी के साथ मिल सामुहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी दिलीप बड़ा को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी 1 दिलीप बड़ा उम्र 40 साल एवं 2 मृतक रामलाल राम उम्र 50 साल के विरूद्ध धारा 376 (घ) भा.द. वि. एवं विवाहिता के पति मुकेश एक्का के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ज्ञात हो कि घटना का खुलासा करते हुवे जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दिनांक 16.02.2024 को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति मुकेश एक्का दिनांक 15.02. 2024 को पास के गांव में गया था, काफी देर बाद वापस नहीं आने पर प्रार्थिया अपने पति को ढूंढते हुये उक्त गांव में गई एवं अपने पति के साथ वापस घर की ओर लौट रही थी, रास्ते में उसके पति मुकेश एक्का ने कहा कि "मैं फ्रेश होने तालाब (डबरी) की ओर जा रहा हूं, तुम घर की ओर जाती रहो तब प्रार्थिया घर की ओर जाने लगी उसी दौरान गांव के एक बरगद पेड़ के पास उसे दिलीप बड़ा एवं रामलाल राम मिले जो इसे देखकर पकड़ लिये और जबरदस्ती खींचते हुये पेड़ के पास एक मैदान में ले जाकर पहले दिलीप बड़ा ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद रामलाल राम दुष्कर्म कर रहा था, उसी दौरान प्रार्थिया का पति मुकेश एक्का वहां आ गया और रामलाल राम को "यह क्या कर रहे हो बोलकर" लकड़ी का फारा से सिर, पैर इत्यादि में मारने लगा, इसी दौरान प्रार्थिया एवं दिलीप बड़ा वहां से भाग गये। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर धारा 376 (घ) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी दिलीप बड़ा उम्र 40 साल को दिनांक 17.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

दूसरे प्रकरण में प्रार्थी रामसाय राम उम्र 57 साल ग्राम वार्डपंच ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे दिनांक 16.02.2024 के प्रातः में गांव की ओर से हल्ला-गुल्ला की आवाज आने पर बाहर जाकर देखा कि उनके गांव का मुकेश एक्का एवं अन्य लोग खड़े थे, उसी दौरान उसे मुकेश एक्का ने उसे बताया कि विगत दिवस दिनांक 15.02.2024 को गांव के डांड़ में रामलाल राम उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर रहा था तो यह उसे लकड़ी का फारा से हाथ, पैर, सिर, पीठ में कई बार वारकर चोंट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश एक्का उम्र 38 साल के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर उसे दिनांक 17.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. बैजंती किण्डो, स.उ.नि. मनोज सिंह, स.उ.नि. ईश्वर प्रसाद वारले, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 16 ढलेश्वर यादव, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 378 विनोद तिर्की, न.सै. थानेश्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

whatsapp group
Related news