Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

जशपुर एसडीओपी राजेश देवांगन ने आमजनों से किया अपील : रोजगार की तलाश में ठगी से बचने करें ये जरूरी काम,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

news-details

जशपुर : जशपुर एसडीओपी राजेश देवांगन ने आमजनों से अपील किया है कि रोजगार की तलाश में बाहर जाकर ठगी का शिकार न हों,जिस प्रकार सीटोंगा में 4 युवकों के साथ ठगी का घटना हुआ है इसके मद्देनजर कार्य की तलाश में ऐसे जगह न जाएं जहां परिचित न हो या संस्था पंजीकृत व रिप्यूटेड ना हों।

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर स्थित ग्राम सीटोंगा के 4 युवक गत दिनों तमिलनाडु गए थे,जहां उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुवे 80 हजार रुपए का ठगी किया गया।यहां चारों युवकों को मारपीट कर पहले बंधक बनाया गया उसके बाद परिजनों से 20 हजार रुपए प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से पैसों का मांग किया गया।युवकों को बंधक बना मारपीट किए जाने की जानकारी पाकर परिजनों ने शाम होते ही 80 हजार रुपए पैसे भेजे जिसके बाद चारों युवकों को छोड़ा गया।उक्त घटना पर प्रतिक्रिया देते हुवे जशपुर एसडीओपी राजेश देवांगन ने कहा कार्य को तलाश में बेरोजगार युवक लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं,इससे बचने के लिए आमजनों से अपील करते हुवे श्री देवांगन ने कहा कि रोजगार की तलाश में ऐसे जगह पर युवक युवतियां न जाएं जहां की सम्पूर्ण जानकारी उनके पास न हों और यह भी जाने से पहले पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर लें की जिस कंपनी व संस्था में वह जा रहे हों वह रिप्यूटेड व पंजीकृत हों,साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की जिस संस्था व कंपनी में कार्य के लिए जा रहे हों उस संस्था में परिचित कार्य कर रहे हों या वह कंपनी परिचित हो।

जागरूकता के उद्देश्य से यह अपील आवश्यक बताते हुवे एसडीओपी ने कहा कि कोई भी युवक युवती रोजगार की तलाश में बाहर जाने से पूर्व स्थानीय थाना व चौकी के साथ साथ पंचायत व प्रशासन को जानकारी साझा जरूर करें।

whatsapp group
Related news