Updates
  1. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  2. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  3. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  4. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  5. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
slider
slider

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले शाम गांव मे दिखा दीपों की दीपावली,फटके फूटे,पूरे गांव हुआ भगवामय

news-details

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले शाम गांव मे दिखा दीपों की दीपावली,फटके फूटे,पूरे गांव हुआ भगवामय

साहीडांड- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन हर गांव हुआ भगवामय। गांव मे लोग  मंदिरों सहित अपने अपने घरों को भी साफ सफाई और भगवा रंगों से एवं रंगोलियों से सजाने  लगे देखा गया।कल 22  जनवरी को वर्षों बाद श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है।गांव मे लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या मे अपने अपने घरों मे द्वीप जलाकर फटाखे फोड़ खुशी मना रहे हैं। अपने अपने गांव मे इस दिन को खास बनाने कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।गांव के हर मंदिर मे अखंड कीर्तन का पाठ, भजन कीर्तन तो कहीं रामायण पाठ कर् रहे हैं,कहीं जुलुश निकाले जा रहे हैं।19 से 22 जनवरी तक गांव मे मांस,मदिरा बंद करा दिया गया है।कल हर गांव मे एक जगह एकजुट होकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का टीव्ही,एलईडी के माध्यम से रामलला के महाआरती मे भाग लेंगे। महाआरती पश्चात गांवों मे भंडारा का भी आयोजन रखा गया है।

whatsapp group
Related news