Updates
  1. शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं
  2. छत्तीसगढ़ की जनता ने समझी डबल इंजन सरकार की महत्ता,अब ओडिशा की जनता भी चाहती है मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार : विष्णु देव साय ने कहा नवीन ने ओडिशा के विकास के लिए नवीन कुछ नहीं किया आदिवासियों का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  4. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  5. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
slider
slider

जशपुर क्रिकेट क्लब दरबारी टोली के बैनर तले आयोजित समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,श्रीमती भगत ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुवे उनके उज्जवल भविष्य का किया कामना : रोमांचक मुकाबले में भागलपुर की टीम को रायकेरा ने 8 रन से हराया

news-details

जशपुर : जशपुर क्रिकेट क्लब दरबारी टोली के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम के दौरान फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का आगमन हुआ।यहां श्रीमती भगत का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया।श्रीमती भगत ने यहां सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुवे उनका जमकर उत्साह बढ़ाया।

ज्ञात हो की जशपुर के दरबारी टोली में जशपुर क्रिकेट क्लब दरबारी टोली के बैनर तले क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 जनवरी को किया गया था,जिसमें कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया,10 दिन तक चले इस प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला शुक्रवार को रायकेरा और भागलपुर के टीम के बीच खेला गया,जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे रायकेरा की टीम ने 8 रन से मुकाबला जीता।यहां रायकेरा की टीम ने पहले खेलते हुवे 8 ओवर में 33 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भागलपुर की टीम 8 ओवर में मात्र 25 रन ही बना पाई।

प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती रायमुनी भगत ने खेल भावना से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे इसके लाभ भी बताए।श्रीमती भगत ने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं यहां के खिलाड़ी कई विधा में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुवे हैं भविष्य में खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को और भी निखारने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे वह पहल कर जरूर उठाएंगी।मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों को यहां पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,विजय आदित्य सिंह जुदेव,सुरेश राम भगत,श्रीमती रजनी प्रधान,हिमांशु वर्मा,नीतू गुप्ता, सावित्री निकुंज, प्रतिमा भगत, मुन्नी देवी, आकाश गुप्ता, निखिल गुप्ता, राहुल गुप्ता भी शामिल हुये।

whatsapp group
Related news