Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

उत्तरप्रदेश/दिल्ली : नागरिक संसोधन अधिनियम के विरोध में आगजनी,हिंसा, तोड़फोड़ के मामले में 705 व्यक्तियों को गिरफ्तार और लगभग 4500 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया गया

news-details

नई दिल्ली से रागिब् अली की रिपोर्ट

प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में दिनॉक 10.12.2019 से अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विधि विरूद्ध प्रदर्शनों आगजनी, तोड़फोड एवं पुलिस पर फायरिंग आदि की घटनाओं के सन्दर्भ में प्राप्त सूचनानुसार कुल 124 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिनमें 705 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है एवं लगभग 4500 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये हिरासत में लिये जाने की कार्यवाही की गयी है। अब तक सी0ए0ए0 के विरोध में सम्पूर्ण प्रदेश में हुये उग्र प्रदर्शन के दौरान हिंसा, आगजनी एवं तोड़फोड की घटनाओं के क्रम में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें 57 पुलिसकर्मी फायर आर्म्स से घायल हुए हैं। उपद्रवियों की हिंसा के क्रम में अब तक 15 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है घटनास्थलों से 405 नॉन प्रतिबंधित बोर के खोखा कारतूस व अवैध तमंचे भी बरामद हुये है। सम्प्रति साक्ष्य संकलन एवं उपद्रवियों की गिरफ्तारी एवं षडयंत्रकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया प्रभावी ढंग से प्रचलित है। आज दिनांक 21.12.2019 को सी0ए0ए0 के विरोध में जनपद रामपुर में उग्र प्रदर्शनकारियो द्वारा सुनियोजित रूप से तोडफ़ोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया, पुलिस पर फायरिंग भी की गयी। पुलिस बल द्वारा संयम बरतते विधिसम्मत कार्यवाही की गयी। जनपद अमरोहा में 01 मोटर साइकिल के जलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जांच के मध्य यह प्रकाश में आया कि यह घटना एक ही सम्प्रदाय के व्यक्तियों के मध्य आपसी विवाद की है, जिसके क्रम में पत्रकार श्री तारिक अजीम के द्वारा सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।उक्त घटनाओं में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में सम्पत्ति की हुई क्षति के 

दृष्टिगत दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर क्षतिपूर्ति के निस्तारण हेतु वसूली की विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। 

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किये गये आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों/मैसेज आदि के संबंध में प्रदेश में अब तक कुल 63 अभियोग पंजीकृत कर 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 14101 सोशल मीडिया पोस्टों के विरूद्ध कार्यवाही 

की गयी, जिसमें 5965 ट्विटर पोस्टों, 7995 फेसबुक व 141 यूट्यूब एवं अन्य प्रोफाइल पोस्टों को रिपोर्ट कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

सम्पूर्ण प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। एवं स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी 

जा रही है। 

नोट : ऊपर चित्र मृतक अनस s/o अरशद मोहल्ला,मिर्दगान,नहटोर 

मृतक सुलेमान,मोहल्ला नौधा,नहटोर जनपद बिजनोर का है ...

whatsapp group
Related news