Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

पंखाजूर : स्वस्छ्ता अभियान के तहत बीएसएफ द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

स्वच्छता ही सेवा अभियान 121 वाटालियान बीएसएफ एवं एस बीआईं बांदे द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के तहत छोटेवेटिया बीएसएफ 121 बटालियन के सेकेण्ड कमांडेंट ऑफिसर(2IC) श्री नवीन कुमार की उपस्थिति में छोटेवेटिया हायर सेकेंडरी स्कूली बच्चों ने इस स्वच्छता ही सेवा अभियान को ड्राईंग, पेंटिग,स्लोगन,पोस्टर,और निबंध आदि को लिखित परीक्षा के मध्यम समझना था। जीसमे छोटेवेटिया हायरसेकेन्ड्री स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।और इस अभियान में सभी स्कूली बच्चों को बीएसएफ 121 बाटालियान की ओर से ड्राईंग पेपर,ड्राइंगपेन्सिल, स्केल ,आदि सामग्री दिया गया। इस अभियान में कुल 35 स्कूली बच्चों ने भाग लिये थे।इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के परीक्षा में निबंध में  नवकुमार पहले स्थान पर और दूसरे स्थान कु.ख़ुशी दास इस प्रकार से स्लोगन में प्रथम लिलिमा और दूसरा राजू सरकार।पेंटिंग में पहला स्थान कु.शिप्रा सरकार। दूसरा हासी दास। और ड्राइंग में प्रथम सुप्रिया बिस्वास दूसरा मलीना हालदार।इस प्रकार से पोस्टर में सुष्मिता  और दूसरे स्थान पर ख़ुशी हालदार ।बता दे की इस अभियान में अलग अलग कैटेगरी में भाग लिए प्रथम और दूसरे अंक प्राप्त किये दस (10)स्कूली बच्चों को BSF121 बटालियन की ओर से स्कूली कपड़े दिए गए, और शेष पच्चीस (25) सभी बच्चों को 121 Bsf की ओर से ड्राईंग करने वाली सामग्री और पेन दिया गया। जिसके बाद BSF (2IC) श्री नवीन कुमार ने सभी कहा स्कूली छात्रों को कहा कि आप सभी बच्चों में बहुत होनहार और टेलेंट है,इसी प्रकार से आप लोग अपनी पढ़ाई में जारी रखियेगा तो निश्चित आप लोग सभी के सभी एक न एक दिन बड़े से बड़े अधिकारी या फिर मन्त्री बन सकते हो।जिसके सभी स्कूली बच्चों को BSF 121 बटालियन की ओर से चाय नास्ता और मिठाई  बाँटा गया।अन्त में छोटेवेटिया हायर सेकेन्ड्री स्कूल के सभी बच्चों ने बीएसफ़ 121 बटालियन से ड्रोन देखने की इच्छा जाहिर की ,बच्चों कि इस के इच्छा को छोटेवेटिया बेटिया 121 बटालियन ने अपने ड्रोन को हेलीपैड में ले जाकर आसमान में  उड़ा का दिखाया और जिसके बाद स्कूली बच्चों  ड्रोन के सम्बन्धी जानकारी भी दिया। इस अभियान में  उपस्थित bsf  निमन बक्सला ( डिप्टी कॉमनडेट)121 बटालियन। जय जीवन पाल (हॉयर सेकेन्ड्री स्कूल  प्राचार्य )।(SI राजकुमार121 बटालियन)।अशोक कुमार (ASI 121 बटालियन )। (ASI साधन बिस्वास) । रतन सिंह शिक्षक छोटेवेटिया। जेंडर मिंज शिक्षक छोटेवेटिया हॉयर सेकेन्ड्री स्कूल । आदि शिक्षक औऱ बी एस एफ उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news