Updates
  1. शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं
  2. छत्तीसगढ़ की जनता ने समझी डबल इंजन सरकार की महत्ता,अब ओडिशा की जनता भी चाहती है मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार : विष्णु देव साय ने कहा नवीन ने ओडिशा के विकास के लिए नवीन कुछ नहीं किया आदिवासियों का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  4. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  5. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
slider
slider

भारत माता की हत्या हुई यह मोदी सत्ता पर राहुल गांधी के सदन में आरोप है उम्मीद हैं कि ५६” का सीना उबाल मारेगा पीएम मोदी राष्ट्र के समक्ष सदन में मणिपुर की मौजूदा परिस्थितियों पर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करेंगे के,छुप छुप के कहाँ तक तिरे दीदार मिलेंगे ये पर्दा नशीं अब सर ए बाज़ार मिलेंगे..!

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

चाणक्य ने ठीक ही कहा था कि जिस देश का व्यापारी बलवान होता है वहाँ प्रजा बेदम हो जाती है गुजरात के व्यापारी जो अब नेता बन गये हैं देश के गृहमंत्री हैं जिन्हें अमित शाह के नाम से हम जानते हैं इज़्ज़त बख्शते हैं..,

             अमित शाह ने सदन में कांग्रेस गठबंधन इंडिया के द्वारा मोदी सत्ता के खिलाफ मणिपुर की हिंसा की निरंतरता के परिप्रेक्ष्य में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विषयांतर्गत होते हुये कह दिया कि लाखों करोड़ के घोटाले हुए इसलिये यूपीए को नाम बदलकर उतरना पड़ा जबकि राहुल गांधी के आरोप थे कि मणिपुर में सरकार ने की भारत माता की हत्या की है मसलन बाज़ार से निकलकर आये हुए व्यापारी की दलील बाज़ारू बन पड़ती है..,

यही बात अमित शाह के बयान में उद्धृत हुआ है यदि लाखों करोड़ के घोटाले हुए हैं तो सरकार उनका विवरण सदन के पटल पर रखे पर,ऐसा न हुआ जो अमित शाह के बयान को थोथा चना बाजे घणा बता रहे हैं..,

राहुल के मोदी सत्ता पर आरोप हैं कि आप पूरे देश में आग लगाना चाहते हैं आपने मणिपुर को दो भागों में बाँट दिया है यही अब हरियाणा में हो रहा है ..,

मोदी सत्ता की कर्णधार स्मृति ईरानी अरोड़ा ने राहुल गांधी के सदन से बाहर निकलते हुए परिचित सांसद मित्रों को फ्लाईंग किस देकर अभिवादन करने के सामान्य शिष्टाचार पर शिकायती लहजे में अपने जवाबी भाषण में सदन में विषय से हटकर फ्लाईंग किस पर समय ज़ाया कर दिया मणिपुर या मेवात पर बोलने का अवसर गँवा दिया..,

मोदी सत्ता पर भारत माता की हत्या करने के संगीन आरोप सदन में लगे हैं उम्मीद है आज चर्चा में भाग लेते हुए पीएम मोदी सिर्फ़ मणिपुर की परिस्थितियों पर देश का विश्वास हासिल करेंगे तुष्टिकरण की बातें करके विभाजन की रेखा नहीं खींच रहे होंगे क्योंकि उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू मानते थे कि देश का हर नागरिक हर मॉ बहन बेटी मिलकर भारत मॉ की परिकल्पना को साकार करती हैं यही भारत माँ है..,

जिस महिलाओं का उत्पीड़न मणिपुर में जातिय हिंसा में हुआ है जिनकी हत्यायें हुई हैं जिनके पति बेटे या भाई इस हिंसा में मारे गये हैं या मारे जा रहे हैं उस पर पर्दा डालने के प्रयास तुष्टिकरण की बातें करके पीएम मोदी सदन में नहीं करेंगे चूँकि राहुल गांधी ने भारत माँ की बात की है तो मोदी अपने उद्बोधन में इंडिया पर बातें करेंगे, इंडिया की बात करेंगे और इंडिया को संबोधित करेंगे.., 

मुनव्वर राणा के शेर हैं कि,-

चलती फिरती हुई

आँखों से अजॉ 

देखी है मैंने जन्नत

तो नहीं देखी है

माँ देखी है..,

whatsapp group
Related news