Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

स्कूली बालिकाओं को दिया जा रहा सेल्फ डिफेंस (मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण

news-details

शमरोज खान सूरजपुर जिला

सूरजपुर 06 दिसम्बर 2019/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में समग्र शिक्षा के द्वारा सूरजपुर जिले के अंतर्गत सभी 06 विकासखंडों में 347 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालयों को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चिन्हांकित कर प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। 45 दिवस चलने वाले इस आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण के प्रथम चरण में बेसिक कोर्स, एक्सरसाइज द्वितीय चरण में पंच, किक, ब्लाक के अलावा सुरक्षात्मक आक्रमण के पैत्रों का अभियास, तृतीय एवं अंतिम चरण में स्प्रिंग फ्री फाईटिंग, रोड़ फाईटिंग के आलावा विषम परिस्थितियों में मौजूद सामग्री डण्डा, दुपट्टा, पेन एवं हेयर क्लिप आदि से आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कराटे मास्टर चंदन सिंह चैहान, अध्यक्ष जिला स्पोर्ट्स कराटे, एसोसिएशन ने बताया कि निर्धारित सभी प्रशिक्षण केंद्रों में विधिवत प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें कार्यरत प्रशिक्षकों को स्पेशल ट्रेनिंग व मार्गदर्शन करने हेतु ऑल इंडिया मार्शल आर्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिहान अरुण पाण्डेय 05 डाॅन ब्लैक बेल्ट स्वयं ही जिले के सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किये।

whatsapp group
Related news