Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

बजाज फिनसर्व के कर्मचारी पैसे वसूली के नाम पर महिलाओं का करते हैं अपमान बलत्कार जैसे शब्दों का प्रयोग करने से भी नही है इनको परहेज

news-details

यदि आप बजाज फ़िनसर्व से मोबाईल फायनेंस या लोन फायनेंस कराने के लिए सोंच रहे हैं तो हो जाए थोड़ा सावधान और इस खबर को जरुर पढ़े यदि आप लोन लेने या मोबाईल फायनेंस कराने के बाद emi सही समय पर देने मे किसी कारणवस अस्मर्थ हो जाते हैं तो बजाज फ़िनसर के कर्मचारी आपके घर जाकर आपके घर की महिलाओं से बदसलूकी भी कर सकते हैं वो भी उस वक्त जब आपके घर पर कोई भी पुरुष सदस्य नही होता है ये झुंड मे आपके घर जा सकते हैं और धमका भी सकते हैं एक ऐसा ही मामला कोरिया जिले के चिरमिरी मे सामने आया है जहां बरतुंगा कोठारी मे रह रहे महेश गोयन जो कि पेसे से पत्रकार हैं और लम्बे समय से रायपुर मे रह रहे हैं उन्होने बताया कि बजाज फ़िनसर से मैने लोन ले रखा है जिसका समय पर emi हर महीने मेरे अकाऊंट से कट जाता था लेकिन अभी कुछ महिनो से मैं emi तय समय सीमा के उपरांत 600 रुपये के जुर्माना के साथ जमा कर रहा था फिर भी 30/9/2019 को मेरे चिरमिरी वाले घर पर बजाज फ़िनसर के पांच कर्मचारी जिनमे से दो लोगों का नाम मुझे पता है जो चिरमिरी से ही थे (1) राजेन्द्र प्रताप सिंह (2) जतिन शर्मा उर्फ शंकर बाकी के तीन लोगों का नाम मुझे नही पता वो तीनो मनेन्द्रगढ़ से थे जो मेरे घर दोपहर मे उस वक्त जाते हैं जब घर पर कोई पुरुष सदस्य नही रहता है और घर की महिलाओं से तथ्यहीन बातों के साथ साथ डराने धमकाने लगते हैं जिसकी जानकारी महेश गोयन रायपुर से फोन के माध्यम से चिरमिरी बड़ी बाजार थाना मे टी आई साहब को देने की कोशिश करते हैं लेकिन टी आई साहब के चिरमिरी से बाहर होने के चलते उनके नंबर पर ही थाना के सिपाही से बात होती है और सिपाही ने आवेदन देने की सलह दी जिस पर मैने शिकायत दर्ज नही कराया क्यूंकि मैं रायपुर मे था इस बीच मेरे छोटे भाई और मैने बजाज फ़िनसर के कर्मचारियों से बात की तो उन लोगों ने कहा यदि पैसे समय पर नही दोगे तो हर बार ऐसे ही होगा तब से मैं हर महीने emi के साथ 600 रुपये के जुर्माना सहित पैसे जमा करता आ रहा हूं लेकिन जब दिनांक 2711/2019 को बजाज फ़िनसर रायगढ़ ब्रांच के अभिजित राय को फोन के माध्यम से मैंने अपने लेन देन का स्टेटमेंट मेल id पर मांगा तो मुझे साफ तौर पर यह कह कर मना कर देते हैं कि मेल id पर स्टेटमेंट देना हमारे पॉलिसी मे नही है इस पर जब मैंने पूछा कि आपके पॉलिसी का नियम क्या है यही बता दिजिए क्या आपके पॉलिसी मे यह नियम है की आपके कर्मचारी अपने ग्राहकों के घर जा कर महिलाओं से बदसलूकी कर सकते हैं वो भी उस वक्त जब घर पर कोई पुरुष सदस्य नही होता है तभी अभिजितजी ने बलत्कार शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि आपके घर बजाज फ़िनसर के 5 कर्मचारी गय थे तो आपके घर की महिलाओं का रेप कर दिये अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये बजाज फ़िनसर के कर्मचारी किस हद तक जा सकते हैं पैसे वसूली करने के नाम पर फिलहाल मैने दिनांक 29/11/2019 को डी डी नगर थाना रायपुर मे मामले की शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है देखना यह है कि अब इस मामले को पुलिस विभाग कितनी गंभीरता से लेती है और क्या कार्यवाही करती है और कब तक क्योंकि ऐसी घटनाएं आए दिन देखने पढ़ने को मिलती है यदि इन पर सक्त कार्यवाही नही होगी तो ये बजाज फ़िनसर व इसके कर्मचारी व्यपार के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं।

whatsapp group
Related news