Updates
  1. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ के सदस्यों से सभाकक्ष में की मुलाकात
  2. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के बैकुंठपुर रोड शो में शामिल हुए हजारों शहरी ग्रामीण मतदाता और भाजपाई
  3. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शनिवार को खड़गवां में करेंगे आमसभा को संबोधित, कई दिग्गज भाजपा नेता भी रहेंगे उपस्थित
  4. प्रदेश की 11 सीटों पर प्रचंड जीत सहित केंद्र में भाजपा कर रही 400 पार– गणेश यादव ,महाकूल समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अहम बैठक, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में रहे शामिल, जानिए कहां हुई जनसभा...*
  5. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल एक बार फिर एक्शन मोड में,मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः मतदान अधिकार क्रमांक-03 निलंबित
slider
slider

लाॅक डाऊन में लकड़ी तस्करों की मौज प्रतापपुर रेंजर सो रहे हैं घर में,, बे खौफ बेच रहे बेसकीमती पेड़,,,,वन विभाग के जंगल बचाव के दावे हो रहे खोखले,,,,

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

रेंजर व उनकी टीम के संरक्षण पर लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े जंगलों को कर रहे हैं वीरान 

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अधीन क्षेत्रों में जंगलों की हो रही अंधाधुंध कटाई ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग मौन, शासन-प्रशासन के जंगल बचाव के दावे बेबुनियाद हो रहे साबित

लोगों को उम्मीद तो जगी थी कि नए वन परिक्षेत्रधिकारी आए हैं कार्यवाही होगी लेकिन इनके भी कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल बात करेंं तो रेंज ऑफिसर प्रेमचंद मिश्रा हमेशा जंगल  का दौरा करते हैं लेकिन इनको जहां कटाई  होती है  उस जगह का नजर नहीं पड़ता है ये भी सवाल  घेेेरे मै है ग्रामीणों ने बताया कि लकड़ी तस्कर वन विभाग के सिपाहियों से सेटिंग है यही वजह है कि लकड़ी तस्कर दिनदहाड़े  हरे हरे जंगलों की अंधाधुंध कटाई  कर रहे हैं  प्रतापपुर रेंजर साहब   सर पर हाथ धरकर बैठे हुए हैं 

प्रतापपुर।सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अधीन क्षेत्रों में लगे जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है।इमारती लकड़ियों की तस्करी थमने कानाम नहीं ले रहा। जंगलों को उजड़ने से बचाने में विभाग गंभीर नहीं है। एक ओर सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों को लगाने के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर रही है और अभियान चलाकर इसकी रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं प्रतापपुर रेंज में वन विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण जंगल उजड़ रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता।जिससे शासन-प्रशासन के जंगल बचाव के दावे बेबुनियाद साबित हो रहा।

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर सर्किल के दुरती P-1680 में हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है।इस संबंध में ग्रामीण छत्रपाल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां पेड़ों की कटाई जोर-शोर की जा रही है विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आते हैं उक्त संबंध में जब बिट सिपाही से शिकायत की जाती है तो बत्तमीजी के साथ बात की जाती है साथ ही बोलता है तुम लोग जहां मेरी शिकायत करना है कर दो मेरा कुछ नहीं होने वाला।

ऐसे में लगातार कट रहे पेड़ों के कारण कई क्षेत्रों में जंगल उजड़ गए हैं। यदि समय रहते इसपर रोक नहीं लगायी गयी तो जंगलों के अवशेष ही दिखेंगे और भविष्य में क्षेत्र के पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ेगा।

whatsapp group
Related news