Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

वाह थानेदार हो तो ऐसा,,,,,,पदभार ग्रहण करते ही दूसरे दिन किया एक इन्शानियत का काम ।

news-details

नारायणपुर :- नारायणपुर थाना के अंतर्गत ग्राम  साहीडाँड़ में कई दिनों से एक विक्षिप्त पुरुष बीमारी हालात में पड़ा हुआ था, ग्रामीणों ने कई जगह संपर्क कर उसका सही पता जानने की कोशिश की पर सही पता नही चल पाया,इस विक्षिप्त पुरुष के एक पैर के एड़ी में किसी कारण वश घाव हो गया,घाव इतना गहरा है कि एडी की हड्डी दिखाई देने लगीे ,उस जख्म पर कीड़े भी लग चुका है,गांव के लोगो के द्वारा कई दिनों से 108 को फोन किया जा रहा था पर कोई न कोई बहाना विभाग के द्वारा बना कर एम्बुलेंस नही भेजा जाता था,ग्रामीणों ने नारायणपुर थाना को सूचना किया गया तत्काल नव पदस्थ थाना प्रभारी ललित कुमार नेगी ने गांव के लिए रवाना हो गए और रास्ते मे ही 108 एम्बुलेंस को काल कर बुलाया गया,थाना से फोन जाने पर 108 को इस बार कोई बहाना करते नही बना और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर कुनकुरी अस्पताल प्रभारी के द्वारा इलाज हेतु भेजा गया। थाना प्रभारी ने सामने में रहकर एम्बुलेंस स्टाफ से आदमी के जख्म को पूरी तरह साफ कराकर प्राथमिक उपचार किया गया,उसके बाद मरीज को 108 कि मदद से कुनकुरी अस्पताल भेजा गया। जब इस संबंध में थाना प्रभारी ललीत नेगी को पूछने पर कहा कि हम पुलिस वालों का कर्तव्य है ,विक्षिप्त पुरुष आखिर एक इन्शान है ओर इन्शान ही इन्शान का काम आता है, मेरा सेवा धर्म यही कहता है ,कि मनुष्य और समाज की रक्षा करें। साहीडाँड़ के उपसरपंच शम्भू सिंह के द्वारा नया वस्त्र दिया गया उसको पहना कर इलाज हेतु भेजा गया।

whatsapp group
Related news