Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

मया की बातें अब दर्शक समझेंगे स्टोरीकल गीत 'मया के रीत' से

news-details

चिरिमिरी । एएसआर प्रोडक्शन के बैनर में  निर्मित स्टोरीकल गीत  'मया के रीत' शीघ्र ही  प्रदर्शित होगी |

       उपरोक्त जानकारी देते हुए एलबम के पटकथा लेखक बाबा बघेल ने बताया कि  इसके प्रोडक्शन मैनेजर जीत साहू तथा निर्देशक, पटकथा लेखक एवं फाईट मास्टर हैं खुद बाबा बघेल है । एलबम में गीत पंडित विवेक शर्मा ने गया है एवं गीतकार दिलीप पटेल हैं ।

     इस स्टोरिकल वीडियो एलबम में नायक की भूमिका सतीश साव तथा नायिका की भूमिका मोनिका साहू ने निभाई हैं |इसमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों के खलनायक अजय पटेल का विशेष लुक है, जो दर्शकों को अचंभित कर देगा। 

      श्री बघेल ने आगे कहा कि इस एलबम में कबीर मानीकपुरी विनय, शारदा मानिकपुरी, चित्रा, डॉ. विजय कुमार शाही, पारो तथा किशन चंद्रवंशी की विशेष भूमिका है। इस शॉर्ट फ़िल्म की कहानी बाबा बघेल तथा रोहित देवांगन ने लिखी है। विवेक व नीलेश शर्मा के कर्णप्रिय संगीत की अनूठी अभिव्यक्ति को दर्शक देख सकते हैं | 

      श्री बघेल ने आगे बताया कि इस फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें प्रेम करने की रीत को देख भी सकते हैं और महसूस भी कर सकते हैं । यह स्टोरीकल गीत एक फीचर फिल्म की विशेषता को भी स्वयं में समेटे हुए है।

whatsapp group
Related news