slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

मया की बातें अब दर्शक समझेंगे स्टोरीकल गीत 'मया के रीत' से

news-details

चिरिमिरी । एएसआर प्रोडक्शन के बैनर में  निर्मित स्टोरीकल गीत  'मया के रीत' शीघ्र ही  प्रदर्शित होगी |

       उपरोक्त जानकारी देते हुए एलबम के पटकथा लेखक बाबा बघेल ने बताया कि  इसके प्रोडक्शन मैनेजर जीत साहू तथा निर्देशक, पटकथा लेखक एवं फाईट मास्टर हैं खुद बाबा बघेल है । एलबम में गीत पंडित विवेक शर्मा ने गया है एवं गीतकार दिलीप पटेल हैं ।

     इस स्टोरिकल वीडियो एलबम में नायक की भूमिका सतीश साव तथा नायिका की भूमिका मोनिका साहू ने निभाई हैं |इसमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों के खलनायक अजय पटेल का विशेष लुक है, जो दर्शकों को अचंभित कर देगा। 

      श्री बघेल ने आगे कहा कि इस एलबम में कबीर मानीकपुरी विनय, शारदा मानिकपुरी, चित्रा, डॉ. विजय कुमार शाही, पारो तथा किशन चंद्रवंशी की विशेष भूमिका है। इस शॉर्ट फ़िल्म की कहानी बाबा बघेल तथा रोहित देवांगन ने लिखी है। विवेक व नीलेश शर्मा के कर्णप्रिय संगीत की अनूठी अभिव्यक्ति को दर्शक देख सकते हैं | 

      श्री बघेल ने आगे बताया कि इस फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें प्रेम करने की रीत को देख भी सकते हैं और महसूस भी कर सकते हैं । यह स्टोरीकल गीत एक फीचर फिल्म की विशेषता को भी स्वयं में समेटे हुए है।

whatsapp group
Related news