Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

गांधी विचार यात्रा और भूपेश के शब्द..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

यात्रा के समापन पर दिए गए अपने भाषण में भूपेश बघेल ने जो धारदार शब्दों का प्रयोग किया वह श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर गया उन्होंने कहा कि गांधी बड़े दुबले पतले व्यक्ति थे उन्हें जब गोली लगी तो पेट को चीरते हुए आर पार हो गई और भूपेश ने जो नहीं कहा वह यह हो सकता था कि उस गोली पर दक्षिण पंथियों का कथित राष्ट्रवाद चस्पा किया गया था गांधी ‘हे राम..कह गये पर,बाद के वर्षों में राम मंदिर को राजनीति का मुद्दा बनाया गया राम के बंदे को मारकर राम को मंदिरों में बिठा देने की क़वायद की गई..”यही वह थोथा राष्ट्रवाद है जो राष्ट्र को भ्रमित करता है..,”

प्रसंग राम का था क्योंकि गांधी व्यक्ति नहीं विचार बन चुके हैं और उनके विचार में गाय थी उनकी आत्मा राममय थी गांधी ने राम को पाखंड से मुक्त किया,जन जन के हैं राम यह संदेश दिया..,

भूपेश ने कहा कि आम आदमी के हृदय में राम का जन्म होता है राम अवध के है अवध यानि जहाँ किसी का वध न हो,जहाँ हिंसा न हो अर्थात जहाँ भ्रम न हो आख़िर भय,भ्रम की सीढ़ियाँ चढ़ कर ही अपनी मंज़िल तक पहुँचता है..,

राष्ट्रवाद पर भूपेश ने कहा कि किसान,बुनकर,नारी और भंगियों का सम्मान यही गांधी का राष्ट्रवाद है यहाँ घृणा का कोई स्थान नहीं है जिस पर जन प्रतिक्रिया तो यही होगी कि भीड़ की हिंसा के मौजूदा दौर में यह भाषण सारगर्भित बन पड़ा है..,जिस पर हम लिखेंगे कि-

उसके मातम में

शामिल हैं ज़मीं

ओ आसमाँ वाले

वह तो

गांधी था 

इक लाठी था

..,इक घड़ी

इक चश्में का

स्वामी था 

राष्ट्रवाद का

प्रतीक था 

पर,छद्म राष्ट्रवाद

के कारतूस के

निशाने पर था,

क्योंकि गांधी

था वो..,

whatsapp group
Related news