Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

अमर कोमरे टीआई केस में नया मोड़ अब लडक़ी ने परिवार वालो को बताया दोषी।

news-details

सूजन कबिराज 

 

अमर कोमरे चारामा टीआई के चरित्र पर विगत दिनों में कई दाग लगाए गए पर  अमर कोमरे  हमेशा से इन आरोपों को निराधार बताते रहे और इंतज़ार करते रहे उस दिन का जब सच ओर झूट सामने आएगा । धरणा साहू(बदला हुआ नाम) जिस लड़की से कोमरे के विवाह की अफवाह फैलाई जा रही थी । अब लड़की ने सामने आकर सब सच बयां किया है एवम लिखित मै अपने घरवालों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाय है। अमर कोमरे चारामा में टीआई रहते उनके एक निर्माणाधीन होटल में धरणा साहू काम की तलाश में आई थी उनकी स्थिति को देखते हुए कोमरे ने उन्हें होटल मैनेजर का कार्य सौंपा एवं वेतनमान तय किया कोमरे की व्रद्ध माता की सेवा भी लड़की द्वारा की जाने की बात तय हुई । सब कुछ ठीक चलता रहा पर अचानक से कुछ लोगो द्वारा जो अमर कोमरे के निशाने पर गुंडागर्दी के मामले में काफी दिनों से थे उनके द्वारा झूटी खबर फैलाई गई कि कोमरे ने उस लड़की को भगा कर शादी कर ली है । ताकि कोमरे की इज़्ज़त धूमिल कर उनका तबादला कराया जा सके । पर कोमरे पहले ही इन सब बातों से इनकार कर चुके थे । और गुंडों के सामने भी नही झुके । आज धारणा साहू ने चारामा थाना में लिखित बयान देकर बताया कि अमर कोमरे को फसाने की साज़िश थी जबकि उन्होंने किसी प्रकार से मुझसे शादी की कोई बात नही की न फुसलाया है।  अपितु उनके परिवार वाले  उसेसे मारपीट एवम घरेलू हिंसा करते हैं । घर की स्थिति खराब होते हुए भी वह आने वेतन से घर का खर्च चलती रही है। पर उनकी माँ एवम घर के सदस्य उन्हें चरित्रहीन समझकर मार पीट करते थे उन्होंने कहा कि अमर कोमरे सिर निर्दोष हैं। एवम मेरे इस बयान के बाद मेरी जान की खतरा है। मुझे सुरक्षा दी जाए और किसी भी प्रकार की शादी की अफवाहों को हवा न दी जाए हैं 21 वर्ष की पूरी तरह बालिग महिला हूँ और मुझे अपने तरीके से जीने का पूरा अधिकार मिले दोषियों पर कार्यवाही हो यही। इंसाफ चाहती हु। कोमरे सर ने मुझे नौकरी देकर अहसान किया पर उन्हें फसाया ओर बदनाम किया गया जबकि वो निर्दोष हैं में अपनी शिकायत लिखित में चारामा थाने मैं लिखवा रही हु। ताकि मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए। कांकेर पुलिस कप्तान ने सत्यापित किया है कि  सरकारी रिकॉर्ड में भी किसी प्रकार से अमर कोमरे द्वारा शादी की सूचना नही है और उनकी धर्म पत्नी देविका कोमरे ही दर्ज है। इससे स्प्ष्ट है कि अमर कोमरे पर लगाये आरोप गलत है । उनकी छवि को दागदार करने वालो पर कार्यवाही होगी।

whatsapp group
Related news