Updates
  1. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  2. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  3. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  4. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  5. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
slider
slider

१७ वर्षीय हिमांशी ने ब्यूटी प्रतियोगिता में बाजी मार समाज सहित राज्य को किया गौरवान्वित,,,बधाई व शुभकामनाओं का सिलसिला जारी

news-details

१७ वर्षीय हिमांशी ने ब्यूटी प्रतियोगिता में बाजी मार समाज सहित राज्य को किया गौरवान्वित,,,बधाई व शुभकामनाओं का सिलसिला जारी


१७ वर्षीय हिमांशी ने ब्यूटी प्रतियोगिता में बाजी मार समाज सहित राज्य को गौरवान्वित किया है,इस सफलता के बाद शुभचिंतकों सहित समाज के लोगों व मित्रगणों द्वारा बधाई व शुभकामना दिया जा रहा है।

ज्ञात हो की राजस्थान के जयपुर में ब्यूटी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था,यहां मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ सेंसेशनल २०२१ के खिताब के लिए कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिसमें छत्तीसगढ़ की बिटिया हिमांशी मानिकपुरी भी शामिल हुई और प्रतियोगिता में खिताब पर कब्जा कर शानदार उपलब्धि हासिल किया।

आपको बता दें की मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ स्वनाम धन्य है जिसे अखिल ब्रह्मांड के नायक श्री सदगुरु कबीर साहेब की असीम अनुकंपा से ज्ञान,विज्ञान,विद्वता, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विरासत में प्राप्त है,यही कारण है समाज के अनेक प्रतिभा संपन्न  मेधावी, बेटे, बेटियां शिक्षा के साथ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी  देश,प्रदेश सहित अपना घर, परिवार व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं,जिसका प्रतिबिंब है, इस्पात नगरी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) निवासी लोकप्रिय सक्रिय समाजसेवी सहदेव दास मानिकपुरी एवं उसकी सहधर्मिणी श्रीमती मालती मानिकपुरी की सुपुत्री व मानिकपुरी पनिका समाज भिलाई नगर के लोकप्रिय अध्यक्ष महंत वल्लभ दास की भतीजी तथा मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ की प्रिय स्नेहिल बिटिया कुमारी हिमांशी मानिकपुरी,जिन्होंने उम्र के 17 वें  पायदान में पहुंचकर देश स्तर पर  जयपुर राजस्थान स्थित क्लार्क अमेऱ पांच सितारा हाटल में  आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट प्रतियोगिता में *मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ सेंसेशनल 2021 का खिताब जीत कर देश,प्रदेश,घर परिवार सहित मानिकपुरी पनिका समाज की गरिमा को गौरवान्वित किया है,समाज की ऐसी विलक्षण प्रतिभा की धनी मेधावी कुमारी हिमांशी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरुप उन्हें प्राप्त उक्त खिताब पर उनके उज्जवल भविष्य,यश,कीर्ति,वैभवशाली, सुखद,खुशहाल,यशस्वी जीवन की श्री सद्गुरु कबीर साहेब से अनंत शुभकामनाओं के साथ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारि यों यथा डॉ.ललित कुमार  मानिकपुरी,प्रदेशाध्यक्ष,संरक्षक द्वय अथीर दास दीवान बिलासपुर जी.डी.मानिकपुरी अधिवक्ता भाठापारा,सलाहकार कमल दास मानिकपुरी साजा व त्रिभुवन दास मानिकपुरी बोड़ला,प्रदेश उपाध्य क्ष गण,मिलू दास महंत, भानुप्रतापपुर,सुंदर दास मानिक पुरी रामनगर भिलाई,डॉ.राम दास मानिकपुरी सरिया, रायगढ़, चितरंजन दास महंत बगीचा जसपुर,उमेश दास मानिकपुरी रायपुर,प्रेम दास मानिकपुरी, महानगर रायपुर अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी गण प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़!

साभार,डॉ,ललित मानिकपुरी प्रदेशाध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।

whatsapp group
Related news