Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

भूपेश के मंतव्य पर- भीड़ को तंत्र का हिस्सा मानने की भूल से भाजपा नेतृत्व को बचना होगा..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

छत्तीसगढ़ में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने जम्मू एंड कश्मीर में ३७० समाप्त करने के फ़ैसले पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से उनका मंतव्य स्पष्ट करने की माँग की है जिस पर लिखना होगा कि केंद्र सरकार के फ़ैसले अब क़ानून बन रहे हैं ऐसे में क्या ज़रूरी है कि किसी राज्य का मुख्य मंत्री अपनी सीमा से बाहर के विषय पर बे वजह कुछ कह जाये जबकि यह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के मंतव्य के अंतर्गत है..,
कौशिक कहते हैं कि-“भूपेश राष्ट्र हित के इतने बड़े विषय पर मौन साधे हुए हैं..?”वे टीएस सिंघदेव मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की तत्संबंधी नज़रिए पर भी प्रश्न खड़े कर रहे हैं..,
कौशिक के बयान पर लिखना होगा कि देश फ़ासिस्म की ओर बढ़ रहा है जहाँ बोलना है तो वही बोलो जो सरकार चाहते हैं बोलने से बेहतर है ढोल पीटो और इससे भी बेहतर होगा कि ढिंढोरा पीटो..यहाँ भूपेश का मौन रहना नागवार गुज़रता है और सिंहदेव का अपनी बात रखना भी नागवार है..,
भाजपा के नेतृत्व को भीड़ को तंत्र का हिस्सा मानने की एतिहासिक भूल से बच कर आगे बढ़ना होगा “वाह वाह वाद”से बचकर चलना होगा तभी लिये गये फ़ैसले सार्थक हो पायेंगे किसी की कनपटी पर बंदूक़ रखकर उसे संसद में नहीं ला सकते ऐसा अमित शाह ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला के सदन में अनुपस्थित रहने पर कहा था लेकिन कौशिक तो कनपटी पर निशाना साध रहे हैं ताकि किसी से कुछ कहलवा लिया जाये जो कि स्वस्थ परम्परा क़तई नहीं है..,जिस पर लिखना होगा कि-
बीती हुई सदियों
का तमाशा है के
आने वाले ‘कल’
का भँवर भूल
गये..किसी की
सूनी आँखों में
अपने भीतर का
समंदर भूल गये..,

whatsapp group
Related news