Updates
  1. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  3. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  4. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  5. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
slider
slider

नारायणपुर: मास्टर ऑफ कुंगफू मिस्टर दिलीप कुमार और एशिया के स्ट्रांगेस्ट मेन मनोज चोपड़ा आज मावली मेला में होंगे शामिल

news-details

नारायणपुर: मास्टर ऑफ कुंगफू मिस्टर दिलीप कुमार और एशिया के स्ट्रांगेस्ट मेन मनोज चोपड़ा आज मावली मेला में होंगे शामिल

देश के सबसे अधिक लोकप्रिय मास्टर ऑफ कुंगफू मिस्टर दिलीप कुमार आज शाम मावली मेला, नारायणपुर में शामिल होकर सेल्फ डिफेंस के गुर बताएंगे, मास्टर ऑफ कुंगफू अभी कुछ दिनों से नारायणपुर के महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहे हैं। बिलासपुर में जन्मे पले बढ़े मिस्टर दिलीप कुमार वर्ष 2002 से निरंतर देश विदेश के सशस्त्र बल और सेना के जवानों सहित युवा, महिलाओं और स्टूडेंट्स को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान कर चुके हैं। दिलीप कुमार अपने ऊपर भारी वाहन 407 को चलवा सकते हैं, पीठ के नीचे किले लगे प्लेट रखकर अपने ऊपर बाइक चलवा सकते हैं, 200 से अधिक निक्कल डिप्स मारने के साथ ही लगभग 2क्विंटल वजनी व्यक्ति को अपने पीठ में खड़ा करके डिप्स मार सकते हैं।


एशिया के स्ट्रांगेस्ट मेन मनोज चोपड़ा भी आज मावली मेला स्थल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अपने ताकत से लोगों को रूबरू कराएंगे, 193 किलो वजन के श्री मनोज चोपड़ा रायपुर के निवासी हैं इनका जन्म और शिक्षा रायपुर में ही हुआ है, वे लंबे अरसे आए एशिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति का खिताब अपने नाम  किये हुए हैं। श्री चोपड़ा जी कार को पलट सकते हैं, लोहे के तवे को रोटी की तरह रोल कर सकते हैं, हवाई जहाज को खींच देते हैं, गर्म पानी के थैली को हवा से फुलाकर फोड़ सकते हैं, लगभग 1000 पेज के पुस्तक को एक साथ फाड़ सकते हैं और कार के नम्बर प्लेट को फाड़ने सहित ताकत वाले अनेकों काम कर सकते हैं।

whatsapp group
Related news