Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

रतलाम कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है बुधवार को 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव*

news-details

*रतलाम से जिला ब्यूरो भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम* रतलाम,16  सितंबर बुधवार * रतलाम सितंबर में  कोरोना के 16 दीन में 500  से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आ चुके है  कोरोना के नए मरीज का मिलने का सिलसिला लगातर जारी है हर रोज सक्रंमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है बुधवार को 49  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है 

*आज मिले 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज*

जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त रिपोर्ट  में  रतलाम के धबाईजी का वास 54 वर्षीय पुरुष, जीएमसी केम्पस की 26 तथा 29 वर्षीय महिला एवं 26 वर्षीय युवती, धामनोद रतलाम की 65 वर्षीय महिला, पठान गली जावरा के 71 वर्षीय पुरुष तथा 58 वर्षीय महिला,  सैलाना की रत्नश्री काम्पलेक्स का 28 वर्षीय पुरुष, हनुमान गली जडवासाकला का 26 वर्षीय पुरुष, बुद्धेश्वर रोड रतलाम का 29 वर्षीय पुरुष, तेजानगर रतलाम का 26 वर्षीय पुरुष, अर्जुन चौकी की 20 वर्षीय युवती, सुभाष परिसर रतलाम का 48 वर्षीय पुरुष, सज्जन विहार रतलाम का 40 वर्षीय पुरुष, त्रिमूर्ति नगर रतलाम की 29 वर्षीय महिला तथा 34 वर्षीय पुरुष, दो मुंह की बावडी रतलाम का 70 वर्षीय पुरुष, मंगलमूर्ति रतलाम की 50 वर्षीय महिला, कस्तूरबा नगर का 37 वर्षीय तथा 49 वर्षीय पुरुष, विनोबा नगर की 59 वर्षीय महिला, 80 फीट रोड का 33 वर्षीय पुरुष, अपरा नगर रतलाम का 82 वर्षीय पुरुष, इन्द्रानगर रतलाम का 90 वर्षीय पुरुष, सदर बाजार रतलाम का 72 वर्षीय युवक, कल्याण नगर रतलाम के 65 वर्षीय युवक, 8 लेन केम्पस हसन पालिया का 28, 30, 43 तथा 45 वर्षीय पुरुष, जडवासाकला के 65 वर्षीय पुरुष, शास्त्री मार्ग सैलाना का 34 वर्षीय पुरुष, राजस्व कालोनी रतलाम का 52 वर्षीय पुरुष, महेन्द्र नगर ताल नाका जावरा का 34 वर्षीय पुरुष, पठान टोली जावरा का 21 वर्षीय युवक, 68 वर्षीय पुरुष तथा 52 वर्षीय महिला, आमलिया भैरू रतलाम का 51 वर्षीय पुरुष तथा 24 वर्षीय युवती, नाई चौक नगरा का 50 वर्षीय पुरुष, ताल का 40 वर्षीय पुरुष तथा 34 वर्षीय महिला, ताल का 11 वर्षीय बालक, ग्राम धराड का 37 वर्षीय पुरुष, गांधीनगर रतलाम की 32 वर्षीय महिला, नई आबादी बिरमावल का 70 वर्षीय पुरुष, पिपलौदा का 40 वर्षीय पुरुष तथा 58 वर्षीय महिला, बडी सीतलामाता का 49 वर्षीय पुरुष के सेम्पल कोरोना पाजीटिव है।

whatsapp group
Related news