Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

चिरिमिरी मेयर के लिए बबीता सिंह के नाम की चर्चा जोरों पर

news-details

रविकांत सिंह राजपूत

 

कोरिया-प्रदेश की राजधानी में नगरीय निकायों के लिए सपन्न आरक्षण प्रक्रिया के बाद जिले के एकमात्र नगर निगम चिरिमिरी में भी चुनाव की सरगर्मियां अपने पूरे उफ़ान पर हैं।अनारक्षित महिला के लिए मेयर सीट होने पर  उपयुक्त महिला नेत्रियों के नाम की चर्चा होने लगी हैं जिसमे पहला नाम लोगो की जुबां पे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस महामंत्री व कोरिया जिला काँग्रेस महामंत्री बबीता सिंह का हैं जो चिरिमिरी कि प्रथम महापौर रह चुकी स्वर्गीय श्रीमती सुभाषिनी सिंह की देवरानी हैं,स्वर्गीय सुभाषिनी सिंह आज भी अपने उम्दा मेयर के कार्यकाल के लिए जानी जाती हैं।जहाँ तक बबीता सिंह की बात हैं तो अपनी जेठानी पूर्व महापौर स्वर्गीय सुभाषिनी सिंह की छत्र छाया में राजनीति में आई और बीते दो दशक से काँग्रेस की राजनीति में ख़ासी सक्रिय हैं,पार्टी के कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई।नतीजा ये हैं कि आज बबीता सिंह की पहचान जिले और प्रदेश की तेज़तर्रार महिला नेत्री के रूप में जाना जाता हैं।अब जब चिरिमिरी मेयर पद 15 साल बाद अनारक्षित महिला के लिए हुवा हैं  तो बबीता सिंह काँग्रेस पार्टी के लिए जीताऊ कैंडिडेट हो सकती हैं,उन्हें सुभाषिनी सिंह के किये कार्यो का भी लाभ होगा। तो वही क्षेत्रीय विधायक अपनी पत्नी कंचन जायसवाल को चुनाव लड़ाना चाहते हैं ऐसा राजनीतिक गलियारों में चर्चा हैं।अन्य काँग्रेस दावेदारों में गायत्री बिरहा,बिंदु दास,शिखा सोनी के नाम की चर्चा हैं तो वही बीजेपी से मुनमुन जैन,इंदु पनेरिया,उषा वैष्णव के नाम सामने आ रहे हैं।

whatsapp group
Related news