Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
धमतरी- स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल आज स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इसमें कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ए.के. पालडिय़ा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट के दौरान परेड की सलामी ली। इस बार मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना बल पुरूष, नगर सेना बल महिला, एन.सी.सी. सीनियर डिविजन कॉलेज (बालक), एन.सी.सी. सीनियर डिविजन कॉलेज (बालिका), नेवी सर्वोदय धमतरी, एन.सी.सी. जूनियर डिविजन मॉडल स्कूल (बालिका), एन.सी.सी. जूनियर डिविजन नूतन स्कूल (बालक), स्काऊट, गाइड, जूनियर रेडक्रॉस के अलावा बालगृह धमतरी का प्लाटून भी हिस्सा ले रहा है। आज रिहर्सल के दौरान सभी 13 प्लाटून ने एक ताल में आकर्षक मार्च पास्ट किया। अंतिम रिहर्सल में शहर के सात स्कूलों के कुल 290 विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगरनिगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, टैलेन्ट पब्लिक स्कूल, आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर, नूतन इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेनोनाईट इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मूकबधिर विद्यालय धमतरी, आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र कुरूद की कुमारी चंचल सोनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और मगरलोड की ओर से कोलांग आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान समारोह को और आकर्षक तथा गरिमामय बनाने कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

whatsapp group
Related news