Updates
  1. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ के सदस्यों से सभाकक्ष में की मुलाकात
  2. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के बैकुंठपुर रोड शो में शामिल हुए हजारों शहरी ग्रामीण मतदाता और भाजपाई
  3. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शनिवार को खड़गवां में करेंगे आमसभा को संबोधित, कई दिग्गज भाजपा नेता भी रहेंगे उपस्थित
  4. प्रदेश की 11 सीटों पर प्रचंड जीत सहित केंद्र में भाजपा कर रही 400 पार– गणेश यादव ,महाकूल समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अहम बैठक, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में रहे शामिल, जानिए कहां हुई जनसभा...*
  5. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल एक बार फिर एक्शन मोड में,मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः मतदान अधिकार क्रमांक-03 निलंबित
slider
slider

एडिटर स्पीच: भारत में स्थिति नियंत्रण में पर, सिगरेट के धुएँ से तेज़ी से फैल सकता है संक्रमण- डॉक्टर राकेश गुप्ता

news-details

 

वरिष्ठ चिकित्सक ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.राकेश गुप्ता का मानना है कि सिगरेट गुटका और पान की बिक्री पर लगी हुई रोक ने कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया है उनका कहना है कि सिगरेट बीड़ी पीने वालों के फेफड़े से धुएँ के माध्यम से संक्रमण के कीटाणुओं के बाहर आने और वातावरण में फैल जानें की पूरी संभावना है इसके वैज्ञानिक तथ्य हैं अत:२अक्टूबर २००८ से सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान प्रतिबंधित किया गया है यदि कोरोना की महामारी के इस भयावह दौर में इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो इसके प्रभाव और परिणाम अकल्पनीय हो सकते हैं..,

वहीं चिकित्सकों के बीच हो रहे मंथन और चिंतन पर जो तथ्य उजागर हो रहे हैं और वह आज का दिन को प्राप्त हुये हैं उसका प्राथमिक अवलोकन यह है कि यूएसए में इस पर डायग्नोसिस इंवेस्टीगेशन होना अभी बाक़ी है इटली में हुये पीएम में ख़ुलासा हुआ है कि मौतें निमोनिया से नहीं बल्कि ख़ून का थक्का फेफड़े में जम जाने के कारण हुई हैं यही वजह है कि वेंटिलेटर लगानें के बाद भी लोगों की जानें बचाई नहीं जा सकीं कई देशों में डिस्पिरिन के टेबलेट देकर भी उत्साह जनक परिणाम हासिल किये गये हैं..,

भारत में संक्रमण दर बहुत कम है जबकि अब रोज़ तक़रीबन एक लाख लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है वहीं मुंबई की धारावी जैसी दुनिया की सबसे सघन आबादी वाले स्लम एरिया में भी संक्रमण की वैसी व्यापकता अब तक नहीं देखी गई है जो अपेक्षित हो सकती थी..,

whatsapp group
Related news