Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

विधायक हो तो ऐसा,,,,,,,,विधायक की पहल से सलियाटोली-कुनकुरी मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ,,,,,,,,क्या विधायक लोगों के उम्मीदों पर खरा उतर रहे

(प्रतिनिधि)कुनकुरी-क्षेत्रवासियों के चहेते यूडी भैया के नाम से विख्यात कुनकुरी विधायक उत्तमदान मिंज इन दिनों धीरे धीरे लोगों के दिलों में राज करने लगे हैं,क्षेत्रवासियों की हर समस्या का त्वरित निदान इनकी प्राथमिकता व क्षेत्र का विकास इनका उद्द्देश्य,इस लक्ष्य की धीरे धीरे ओर बढ़ते हुवे विधायक सफल भी हो रहे हैं।जिस कारण क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है और विधायक के कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
ज्ञात हो की सलियाटोली से कुनकुरी मार्ग के जर्जर होने की शिकायत क्षेत्रवासियों ने विधायक उत्तमदान मिंज से किया था,विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे विभागीय अधिकारियों को बीते दिनों जमकर फटकार भी लगाया था और सड़क के मरम्मत कार्य को जल्द ही कराने का बात भी कहा था।जिसके फलस्वरूप मंगलवार को मरम्मत कार्य भी शुरू किया गया है।इस मार्ग पर हैवी गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही थी,वहीँ बारिश का पानी गड्ढा में भर जाने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी थी की यहाँ 4 चक्का वाहन तो बड़ी दूर की बात 2 चक्का वाहन चालकों को गुजरने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।उक्त समस्या को देखते हुवे ग्रामीणों ने विधायक से मरम्मत कार्य का मांग किया था,विधायक के पहल से अब यहाँ के गड्ढों में भराई कार्य प्रारम्भ किया गया है।चूँकि अभी बारिश का समय है इस कारण सड़क का डामरीकरण नहीं हो सकता,बरसात बाद सड़क का चौड़ीकरण व डामरीकरण किया जायेगा।उक्त मरम्मत कार्य पूर्ण होने से क्षेत्रवासी प्रसन्न हैं और विधायक के कार्यों की चारों ओर सराहना कर रहे हैं।
ज्ञात हो की क्षेत्र में कार्यों में गति लाने के लाने के लिए विधायक ने अपना एक कार्यालय भी कुनकुरी में खोल रखा है जिसमें न सिर्फ क्षेत्रवासी बल्कि जिलावासी भी समस्या लेकर आ रहे हैं और इनके समस्या का त्वरित निदान भी हर संभव विधायक द्वारा कराया जा रहा है।विधायक के सकारात्मक कार्यप्रणाली को देख जिलावासियों के मुंह से एक ही बात निकल रहा,,,वाह-विधायक हो तो ऐसा,,,

whatsapp group
Related news