Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

नई पहल से करें कृषि विकास-कलेक्टर दीपक सोनी, कृषि विभाग की बैठक में कृषि विकास हेतु कलेक्टर ने दिये आवष्यक दिशा निर्देष...

news-details

कोदो की फसल विषाखापटनम भेजने में सक्रिय रहे आरईओ की प्रषंसा कर, उनके कार्यो से प्रेरणा लेने कहा

शमरोज खान सूरजपुर जिला

सूरजपुर 22 जनवरी 2020/आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं वनमण्डलाधिकारी श्री भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में मुख्य सचिव द्वारा विडियों कांफ्रेंस में दिये गये निर्देषों के परिपालन में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें उप संचालक कृषि श्री डी0सी0कौषले, श्री महेन्द्र प्रसाद साक्यवार, श्री शैलेन्द्र जायसवाल, एसएडीओ, एडिओ, आरईओ एवं टीए उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्टर ने समस्त आरईओ को कलस्टर के रूप में चयन की गई ग्राम पंचायतों में सिंचाई का रकबा बढ़ाने एवं मक्के की फसल को प्रोत्साहन देने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देष दिये। जिले में कूल 31 ग्राम पंचायतों को कलस्टर के रूप में चयन किया गया है, जिसमें दलहन, तिलहन एवं मक्का की फसल को प्रोत्साहन दिया जाना है। इस हेतु सभी आरईओं को सर्वे कर रिपोर्ट देने निर्देषित किया जिसमें नये किसान जिनकी भूमि में कुआॅ बनाया गया है, एवं डबरी स्वीकृत कर निर्माण किया है, इससे सिंचित रकबे में कितनी बढोत्तरी हुई है, साथ ही किसानों से मक्के की फसल रोपित करने के लिए चर्चा करने कहा। उन्होनें ने बताया सिंचाई के लिए प्रषासन की ओर से आवष्यकतानुसार साधन उपलब्ध कराए जायेंगें सभी आरईओ कार्य में प्रगति लाये एवं जिले के रकबे में वृद्धि करें जिससे राज्य शासन के मंषानुरूप अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जा सके। रकबा में वृद्धि करने एवं मक्के की फसल में वृद्धि करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने एफआरए कलस्टर चयनित ग्रामों में कृषि चैपाल लगा कर कृषकों से चर्चा करने कहा जिसमें वन विभाग के समन्वय से कार्य करने के निर्देष दिये जिससे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। 

कलेक्टर ने हाल ही कोदो की फसल विषाखापटनम भेजने में सक्रिय रहे आरईओ श्री इब्राहिम जांगडे़ एवं राघवेन्द्र शुक्ला के कार्यो की भूरी-भूरी प्रसंषा की एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने को कहा। उन्होनें बताया कि विभाग का वर्चस्व राज्य व देष में करने के लिए नई पहल कर कृषि विकास में योगदान दें, इससे आप हमेंषा अपने कार्यो के कारण सम्मानीत होंगें एवं हमेंषा पहचाने जायेंगें। कलेक्टर ने अन्य आरईओ जिनके द्वारा प्रभावी कार्य किये जा रहे हैं, उनसे चर्चा की और प्रोत्साहित भी किया जिसमें आमगंाव में सिंचाई के साधन उपलब्ध कराकर 120 हेक्टेयर रकबे में वृद्धि करने में सक्रिय रहे आरईओ श्री चन्द्र प्रकाष मिश्रा के कार्यो की सराहना की तथा अन्य प्रभावी कार्य करने वाले आरईओ श्री रामगोपाल राम, श्री हषवर्धन गुप्ता, श्री नागेष आर्मो एवं श्री अंषुमन की भी प्रषंसा कर प्रोत्साहित किया। 

whatsapp group
Related news