Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

बजरंग दल भिलाई (छ.ग.) के रवि निगम ने अपने सौजन्य से बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को दिखाया 'तान्हाजी' फिल्म

news-details

प्रांजल शुक्ला की रिपोर्ट

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई (छ.ग.) के जिला संयोजक रवि निगम ने आज मकर सक्रांति के अवसर पर बजरंग दल भिलाई के सभी कार्यकर्ताओं को तानाजी फिल्म अपने  खर्चे से दिखाया, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखा, सिनेमाघर के अंदर उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा "जय जय श्री राम" "शिवाजी महाराज" "महाराणा प्रताप" तमाम सभी हिंदू योद्धा और राजाओं के जयकारे लग रहे थे, 

     सभी कार्यकर्ता सुपेला घड़ी चौक हनुमान मंदिर में एकत्र होकर वहां से वाहन रैली के माध्यम से टॉकीज पहुंचकर उत्साह मनाया , 

        सभी कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने के बात पर बजरंग दल जिला संयोजक रवि निगम ने बताया कि आक्रमणकारी मुगलों से लड़कर हिंदुत्व की रक्षा करने वाले वीर योद्धाओं , राजाओं के शौर्य पराक्रम के स्वर्णिम इतिहास को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया, हिंदू युवा पीढ़ी को हिंदुत्व की रक्षा के लिए मर मिटने वाले योद्धाओं के शौर्य पराक्रम से दूर अंधेरे में रखा गया है, जिसे अब कुछ फिल्मकार "तान्हाजी" जैसे अच्छे फिल्मों के माध्यम से दिखा रहे हैं, फिल्मों के माध्यम से हमारे कार्यकर्ताओं ने देखा कि कुछ अपने गद्दारों के सहयोग से किन आक्रमणकारियों ने हिंदुत्व को मिटाने का प्रयत्न किया किंतु हमारे वीर योद्धाओं राजाओं एवं उनके वीर सेनाओं ने जान की बाजी लगाकर साहस बल और हथियार - तलवार, तीर कमान, भालो इत्यादि के माध्यम से उन आक्रमणकारियों से लड़ा और और हिंदुत्व की रक्षा की, 

फिल्म देखने के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं से यह अपील की गई सभी परिवार अपने परिवार एवं मित्रों के साथ तानाजी फिल्म को अवश्य देखें, और हर उस फिल्मों को देखना है जो हिंदू धर्म के वीर योद्धाओं की सच्ची कहानी पर आधारित हो, 

 और हर उस फिल्म का विरोध करना है जिसमें हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा हो,

 इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला संयोजक रवि निगम ,जिला मंत्री गौरव शुक्ला, जिला सह मंत्री कमल साव, जिला सुरक्षा प्रमुख संजीव चौबे , जिला गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा, सुपेला प्रखंड मंत्री अनिल बेहरा, चरोदा प्रखंड मंत्री खब्बू पंडा, सुपेला प्रखंड सह मंत्री अनिकेत वर्मा, जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन, प्रांजल शुक्ला, प्रकाश यादव , मनीष, रोहित इत्यादि भिलाई के सभी प्रखंडों से आए हुए कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

whatsapp group
Related news