Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सुनीता राय को बांग्लादेशी होने का आरोप लगाने वाले श्रीनिवास पाल की नागरिकता की जांच की जाए- गणेश तिवारी

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

श्रीनिवास पाल की नागरिकता की जांच की जाए -  गणेश तिवारी

कांकेर - राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गणेश तिवारी ने  जी ने आरोप लगाते हुए कहा की

बांदे 12 नंबर पर सुनीता राय को कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है जिस पर कोई श्रीनिवास पाल ने सुनीता राय पर बांग्लादेशी नागरिक होने का आरोप लगाया है और यह व्यक्ति स्वयं बांग्लादेशी नागरिक है इसके परिवार को परल कोर्ट में सन् 1971 के बाद शरणार्थी  रूप में बसाया गया है जबकि इसका परिवार स्वयं बांग्लादेश से आकार भारत में शरणार्थी रूप में शरण लिए है। 

दूसरे के ऊपर आरोप लगाने से पहले श्रीनिवास पाल  स्वयं अपनी नागरिकता साबित करें। यह व्यक्ति किसी बंग समुदाय का कोई अध्यक्ष नहीं है,यह व्यक्ति स्वयंभू पदाधिकारी है । जो कि स्वयं को छत्तीसगढ़ बंग समाज का अध्यक्ष होने का झूठा दावा करता है किसी के ऊपर आरोप लगाने से पहले स्वयं के गिरेबान में झांक कर देखें। 

मैं श्रीनिवास  के नागरिकता की सूक्ष्म जांच करने के लिए राज्यपाल को शिकायत करूंगा जो कि लोगों को भ्रमित करता ।

मैं कांकेर शहर के बंग समुदाय के पुराने लोगों मिला हूं और उनसे बातचीत किया हूं उन लोगों ने बताया कि हम किसी श्रीनिवास पाल को नहीं जानते ,  हो सकता है वो कांकेर में बसे कुछ शरणार्थियों के संपर्क में होगा ।

गणेश तिवारी ने कहा है कि श्रीनिवास पाल के नागरिकता की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।

whatsapp group
Related news