Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

सड़क न बनने से ग्रामीणो और छात्र/छात्राएओं में रोष...

news-details

बहराइच से धीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

नानपारा - विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत लखैय्या कलां के ग्राम दुबज्झा में राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय जहां संचालित है वहीं राजकीय महाविद्यालय निमार्णधीन है। शिक्षाण और प्रशिक्षण केन्द्र होने के कारण सैकड़ों लोगो का प्रतिदिन आना-जाना रहता है। परन्तु एक किलो मीटर सड़क इतना अधिक खराब है कि प्रतिदिन दर्जनों दो पहिया वाहन उलटते है। नवाबगंज रोड से लखैय्या कलां तक मार्ग डामर रोड बनी है। लखैय्या जाने वाले तिराहे से एक मार्ग जो ग्राम डलाईपुरवा जाता है। वह भी डामर बन गया डलाईपुरवा जाने वाले मार्ग से ही होकर एक खडन्जा ग्राम दुबज्झा जाता है। यह रास्ता लगभग एक किलो मीटर खडन्जा जहां टूट चुका है वहीं जहां बाकी है वह गोल हो चुका है जिससे वाहन पलटते है ग्राम वासी ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते है  िकइस गांव में अधिक तर अनुसूचित जाति के परिवार रहते है इसलिए इस पर ध्यान नही दिया जाता जबकि सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन इसी मार्ग से पैदल, साइकिल, दो पहिया औश्र चार पहिया वाहन से आते-जाते है कई गार ग्राम प्रधान से एक किलो मीटर मार्ग बनवाने को कहा गया मगर आज तक नही बनवाया। ग्रामवासी मिथलेश कुमार कहते है कि कई बार ग्राम प्रधान से डामर रोड के लिए कहां गया मगर कार्य योजना में शामिल नही किया गया - दुर्गेश जी का कहना है कि वर्षो पहले बना खडन्जा टूट चुका है बरसात में आना जाना मुश्किल हो जाता है। वही माता प्रसाद कहते है कि टूटी सकड़ पर साइकिल से चलना दूबर हो जाता है। राम भिखारी कहते है कि गांव मे कई सरकारी स्कूल संचालित है उसपर भी प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। मीरा देवी कहती है कि अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है या प्रसूता को ले जाया जाता है तो बड़ी कठिनाई होती है। मनोज कुमार कहते है कि इस गांव पर गा्रम पंचायत और प्रशासन अनदेखी कर रहा है जबकि यह गांव घीरे-घीरे शिक्षण का बड़ा केन्द्र बन रहा है।

 

whatsapp group
Related news