Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में हुआ 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज : साय ने कहा संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला संगीत को विश्व में दिलाई है एक नई पहचान
  2. 8 सितम्बर को राज्य स्तरीय उल्लास मेला और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का होगा भव्य आयोजन : मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल
  3. मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नंबर वन राज्य बनने अग्रसर,प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना पद्मश्री श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं होगी कभी फण्ड की कमी
  4. आगामी त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिये गये निर्देश
  5. आगामी त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिये गये निर्देश
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

श्री गढ़ कैलाश मंदिर के सामने होगा घाट निर्माण,नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय से की मुलाकात- दी निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन रतलाम  श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों ने इंदौर में पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर रतलाम के प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर के सामने घाट निर्माण हेतु ज्ञापन सोपा । सदस्यों ने चर्चा के दौरान श्री विजयवर्गीय को बताया कि ३५० वर्ष पूर्व रतलाम शहर की स्थापना के समय श्री गढ़ कैलाश महादेव मंदिर की स्थापना की गई थी ।

मंदिर की प्रमुख विशेषता यह है की यहां स्थापित शिव प्रतिमा जो की एक ही संगमरमर के पत्थर पर पूरा शिव परिवार है नंदी पर शिव पार्वती विराजमान है वह उनके चरणों में श्री गणेश श्री कार्तिकेय वह मूषक की प्रतिमाएं है,प्रतिमा में कहीं पर भी जोड़ नहीं है ,ऐसी दुर्लभ प्रतिमा देश भर में कहीं नहीं है।

मंदिर के सामने प्राचीन अमृत सागर तालाब है, हजारों श्रद्धालु वर्ष भर यहां आते हैं व दर्शन वंदन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं, सावन मास व महाशिवरात्रि पर्व पर यहां भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है छोटे से मंदिर को भव्यता समाज सेवीयो व शासकीय सहयोग से की गई है, शिव भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या व मंदिर के सामने स्थान की कमी के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन वंदन करने में काफी समय लगता है इसलिए मंदिर के सामने 100 * 250 फीट का घाट निर्माण करना अति आवश्यक है जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ होगी आपसे अनुरोध है कि उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति के आदेश प्रदान करें ताकि यह तीर्थ जैसी भव्यता प्राप्त कर सके ।

श्री विजयवर्गीय ने सदस्यों की बात को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की व बजट में इसका प्रावधान कर जन भावना अनुसार श्री महाकाल लोक की तर्ज पर श्री गढ़ कैलाश लोक के रूप में मंदिर को भव्य स्वरूप दिये जाने की सहमति दी।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक सतीश राठौर, अध्यक्ष सतीश भारतीय ,संजय शर्मा मालीक,बंटी सोनी व कैलाश चौहान मौजूद रहै ।

उक्त जानकारी समिति के संरक्षक अशोक जैन चौटाला, बलवीरसिंह राठौड़ ने देते हुए श्री विजयवर्गीय के द्वारा निर्माण कार्य की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करने पर उनका आभार जताया।

whatsapp group
Related news