Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

लोकसभा चुनाव के तैयारी की समीक्षा करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे तीन दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर,तीनों विधानसभा में होगा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

news-details

जशपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के जशपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होगें। इस दौरान मुख्यमंत्री साय कार्यकर्ताओं से सीधी बात कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगें। इस बैठक की तैयारी के सिलसिले में,सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन में,बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा,जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत,नगरपालिका जशपुर की पूर्व अध्यक्ष रजनी प्रधान,राजकपूर भगत,देवधन नाायक,मंगलनाथ सिंह,फैजान सरवर खान,शरद चौरसिया,संतोष सिंह,संजीव ओझा,विजय सहाय,लालदेव भगत,श्यामलाल भगत,त्रिवेणी यादव,कमलेश सिन्हा,सावित्री सिंह,विकास सोनी,,संजय गुप्ता,राजू सिंह,विनोद निकुंज,गोविंद भगत,अभिषेक मिश्रा,आशु राय, राधेश्याम राम, महेश पांडे सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को,जशपुर जिले के तीनों विधानसभा सीटों से ऐतेहासिक मतों से बढ़त दिलाना है। इसी लक्ष्य को लेकर,हम सब,आगे बढ़ रहें हैं। उन्होनें कहा कि भाजपा,कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां,हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलता है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,5 अप्रैल को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हो कर,कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा करेगें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने चुनाव के प्रचार अभियान के अब तक के अनुभव और अगर कोई समस्या आ रही हो तो उसे कार्यकर्ता साझा कर सकते हैं। उन्होर्नें  सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की।

तीनो विधान सभा में होगा बैठक 

 पार्टी के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जशपुर में 5 अप्रैल,कुनकुरी में 6और पत्थलगांव में 7 अप्रैल को सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। इन तीनों ही सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्ण्ुदेव साय उपस्थित रहेगें।

whatsapp group
Related news