Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

लोकसभा चुनाव के उल्टी गिनती शुरू होते ही टिकट के दावेदार जुटे जनसंपर्क में

news-details

लोकसभा चुनाव के उल्टी गिनती शुरू होते ही टिकट के दावेदार जुटे जनसंपर्क में

कोरबा लोकसभा से एक बार फिर चिरमिरी के युवा व्यवसायी विनय उपाध्याय का नाम आया सामने

चिरमिरी । लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस से टिकट की चाहत रखने वाले सभी दावेदार जमीन पर उतरकर अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुट गए है । वहीं कोरबा लोकसभा से एक बार फिर चिरमिरी के युवा व्यवसायी विनय उपाध्याय का नाम उभरकर सामने आ रहा है ।

        ज्ञात हो कि हाल में ही सम्पन्न हुए छतीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से विनय उपाध्याय सबसे प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे । हालांकि बाद में जातीय समीकरण में फिट नही होने के कारण वे टिकट की रेस से बाहर हो गए थे । लेकिन उनकी दावेदारी को लेकर मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखा गया था, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है ।

        ज्ञात हो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद विनय उपाध्याय ने अपने कैरियर के लिए व्यवसाय का क्षेत्र चुना और आज वे एसईसीएल से अनुबंध कर कई कोयला खदानें संचालित कर रहे है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है । खास बात यह है कि कोरबा लोकसभा का ज्यादातर क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र है, जहां विनय उपाध्याय का नाम लोगो के लिए अनजान नाम नही है । 

      ज्ञात हो कि कोरबा लोकसभा की तीन विधानसभा भरतपुर सोनहत, मनेन्द्रगढ़ एवं बैकुंठपुर अविभाजित कोरिया जिले में आता है, जो कि विनय उपाध्याय के गृहग्राम होने के कारण यहां का बच्चा बच्चा उनके नाम से परिचित है । वहीं चार विधानसभा रामपुर, कोरबा, कटघोरा एवं पाली तानाखार कोरबा जिले और एक विधानसभा मरवाही गौरेला मरवाही पेंड्रा जिले में आता है, जहां विनय उपाध्याय का व्यवसाय संचालित है । इस कारण से इन सभी क्षेत्रों में वे किसी परिचय के मोहताज नही है । उपरोक्त दृष्टिकोण से विनय उपाध्याय कोरबा लोकसभा से उम्मीदवार के लिए एकदम फिट बैठते है ।

   कोरबा लोकसभा से विनय उपाध्याय का नाम दावेदारी में प्रमुखता से सामने आने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है ।

whatsapp group
Related news