Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

जुए के दो फड़ो पर पुलिस का छापा, 23 हजार नकद के साथ 9 जुआरी गिफ्तार, अवैध शराब व सट्टे पर भी कार्यवाही

अफ़सर अली की रिपोर्ट

चिरमिरी । बीते गुरुवार को चिरमिरी पुलिस की टीम ने दो जुआं के फड़ पर छापा मारकर 9 लोगो को जुआं खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा । इनके पास से चिरमिरी पुलिस ने 23 हजार रुपये नकद व 52 पत्ती ताश बरामद किया । सभी 9 लोगो के उपर 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । इसके साथ ही चिरमिरी पुलिस ने अवैध रूप शराब बेंच रहे प्रशांत बेहरा के पास 1200 रुपये मूल्य का 3 लीटर 600 ग्राम अंग्रेजी शराब व राजा बेहरा के पास 1280 रुपये मूल्य का 2 लीटर 880 ग्राम शराब बरामद किया । दोनों के ऊपर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है । इसके अलावा पुलिस ने चिरमिरी के सट्टा किंग रामनिवास पांडे को 5000 रुपये नकद व सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार कर उसे प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल भेज दिया ।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि चिरमिरी में नगरीय निकाय चुनाव में लगे आचार संहिता के मद्देनजर कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह व एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ल के निर्देशन तथा चिरमिरी सीएसपी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में लगातार अवैध धंधों पर लगाम लगाने हेतु कार्यवाही कर रही है ।

    चिरमिरी पुलिस की इस कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे के साथ सहायक उप निरीक्षक लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक तालिब शेख, आरक्षक चंद्रसेन राजपूत, शाहिद मोहम्मद, पुरुषोत्तम बघेल, हरीश शर्मा व अशोक मलिक की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।

whatsapp group
Related news