Updates
  1. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  3. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  4. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  5. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
slider
slider

द झाँसा किंगडम, मतदान से सप्ताह भर पहले शुरू हुई रेल सेवायें छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद बंद हुई मोदी की गारंटी पर विपक्ष का तंज करारी हार का हुआ अंदाज ग़ुस्सा अवाम पर निकाल रहे हैं पीएम मोदी..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

मतदान १७ नवंबर २०२३ से सप्ताह भर पहले शुरू हुई रेल सेवाओं ने छत्तीसगढ़ में मतदान के तुरंत बंद दम तोड़ दिया है चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लगातार दौरों के बीच अनूपपुर से बिलासपुर जंक्शन के बीच पड़ने वाले रेल स्टेशनों खोंगसरा,टेंगनमाडा,बेलगहना पर बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस,बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस और बिलासपुर शहडोल लोकल ट्रेनों का स्टॉपेज घोषित कर ट्रेनों की नियमित सेवा आरंभ की गई थी पर,मतदान के संपन्न होते ही वह सब बंद हो गया ..,

आलम यह है कि गोंडवाना छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अतिरिक्त सात ट्रेनों के बंद रहने की अधिकारिक सूचना जारी की गई है जिससे रेल यात्रियों के लिये समस्या खड़ी हो गई है..,

जिस पर विपक्ष के तंज है कि ऐसा कोई दिन नहीं है जबकि ट्रेनें कैंसल होने की सूचना नहीं आती हो सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है कि करारी हार होने से पहले छत्तीसगढ़ के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रहे हैं पीएम मोदी..,

वैसे विगत तीन सालों से छत्तीसगढ़ की रेल पटरियों पर अधिकतर अदानी के कोयलों की ढुलाई कर रही माल गाड़ियों का परिचालन ही हो रहा है यात्री ट्रेनें बहुत कम चल रही हैं वह भी गाहे बगाहे ही चल पा रही हैं जन साधारण की मुश्किलें कम नहीं हो रही है पर मोदी सत्ता में प्रजा की यह दशा बताती है कल्याणकारी सरकारों के दिन गुजर गये हैं पर,कोयला हितकारी सरकारों की अवधारणा की पुष्टि इन दिनों हो रही है..,

जिस पर लिखना होगा कि,-

रण चंडी का रूप

लिये जब काल बन

रण में आई प्रजा की

ख़ातिर प्राण पर खेल 

वह झाँसी की रानी 

कहलाई पर,वक्त 

बदला है रिवाज 

बदल गया है 

मिज़ाज बदल गया

है कोयले की दलाली 

का अंदाज बयां हुआ 

है खूब लड़ी मर्दानी 

वह तो झाँसी वाली 

रानी थी अब चलन

में है कि खूब 

दिया गारंटी ये तो

झाँसे वाला राजा है..,

whatsapp group
Related news