Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

पुलीस की नाक में दम करने वाला अंतराज्यीय चोर गिरोह को पुलिस पकड़ने में हुई कामयाब,,,,, नव पदस्थ थाना प्रभारी ललित नेगी ने दो मोटर सायकिल सहित तीन आरोपी को गिरप्तार कर भेजा न्यायालय।

news-details

निरंजन मोहन्ती नारायणपुर

नारायणपुर :- अंतराज्यीय  चोर सरगना को नारायणपुर पुलिस को पकड़ने में कामयाबी मिली, पुलिस के नाक में दम कर रखने वाले यह चोर आये दिन किसी न किसी जगह से बाइक चोरी कर बाहर ले जाकर बेचा करते थे ,इन चोरों का सरगना का मास्टर माइंड राजू प्रधान उड़ीसा के सुंदरगढ़ का रहने वाला है,जिसका स्थायी वारंट पहले से उड़ीसा से जारी है जिसको दोनो राज्य के पुलिस  इस आरोपी को तलाश कर रही है।यह दोनो राज्यों के चोरों के द्वारा उड़ीसा से चोरी किये हुए बाइक को छत्तीसगढ़ में ओर यंहा से चोरी किये मोटर साइकिल को उड़ीसा में बेचा करते थे इन चोरों को पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। 

                   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ललित सिंह नेगी अपने गस्त पर निकले रास्ते मे मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का मोटर सायकिल चराईखारा निवासी कालाचंद यादव पिता हरि राम उम्र 34 वर्ष सस्ते दाम में बेच रहा है पुलिस तत्काल पहुंच कर पता साजी की कालाचंद यादव ने बताया कि मुझे यह गाड़ी बेचने खीरो यादव पिता सुशील चंद्र यादव तुमला थाना के जोरण्डा झरिया निवासी दिया पुलिस तुमला पहुंच कर खीरो यादव से पुछताक्ष करने पर बताया कि पतईबहाल का जगेश्वर पिता माघु कंवर ने मुझे यह मोटरसाइकिल दी,जगेश्वर को पूछने पर पुलिस को बताया कि उड़ीसा के सुन्दरगढ़ निवासी राजू प्रधान के द्वारा  उड़ीसा से चोरी कर दो बाइक को इस क्षेत्र में बेचने को कहा था,जब नारायणपुर पुलिस सुन्दरगढ़ पहुंची तो पता चला कि राजू प्रधान सातीर चोर है पूर्व में चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है अभी उसके नाम से स्थायी वारंट जारी है और फरार बताया जा रहा है। यह चोर सरगना ने कबूल कर बताया कि उड़ीसा से चोरी किया गया बाइक को छत्तीसगढ़ में ओर छत्तीसगढ़ से चोरी किया बाइक को उड़ीसा में बेचा करते थे। पुलिस की नाक में दम करने वाले यह चोर इस क्षेत्र में चोरी का वारदात कर चुके है पूर्व में इस थाना में कई थानेदार आये पर सफलता नही मिली नए थानेदार ललित सिंह नेगी ने इस थाने में पद ग्रहण के कुछ दिनों  बाद ही सफलता प्राप्त कर ली।पुलिस ने  बताया कि कालाचंद यादव और जगेश्वर कंवर के पास चोरी की एक एक मोटर सायकिल बरामद की गई , तीनों आरोपी को 41 (1+4 ) आरपीसी, 379, 34 आईपीसी की धारा के तहत न्यायालय में पेश किया गया।

whatsapp group
Related news