Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

पीएम मोदी ने आबादी के अनुपात में हक़ देने के मुद्दे से किनारा करते हुये कहा देश में ग़रीबी से बडी कोई जाति नहीं संसाधन पर उनका हक के,नगरनार प्लांट के बेचे जाने की आशंका ‘मोदी की यात्रा के विरोध में बस्तर रहा बंद कांग्रेस ने जारी किये बिक्री से संबंधित दस्तावेज..,’

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बस्तर में जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि देश में ग़रीबी से बडी कोई जाति नहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन के जातिगत जनगणना को आड़े हाथों लेते हुए कह दिया है कि देश में ग़रीबी से बडी कोई जाति नहीं पर,गरीब माँ के बेटे नरेंद्र दामोदर दास मोदी की जाति पर विगत वर्षों में वे यह कहते रहे हैं कि मैं अति पिछड़े जाति से आता हूँ वहीं वे छत्तीसगढ़ में २०१९ के लोकसभा चुनाव से पूर्व यह कहकर गये थे कि वो साहू जाति से आते हैं पर,जगदलपुर की सभा में उन्होंने यह बताने की औपचारिकता भी नहीं निभाई कि उनकी ग़रीबी ही उनकी जाति है या वे ओबीसी अथवा साहू हैं मतलब साफ़ है कि मोदी लगातार मुद्दों की राजनीति में पिछड़ते जा रहे हैं वे राजनीति के स्थापित मूल्यों से भटकते जा रहे हैं जिससे इंडिया गठबंधन उत्साहित हुआ है..,

साँप निकल गया और लकीर पर लाठी पिटने के वर्षों पुराने उनके अंदाज ने लोगों तक मन की बात पहुँचाने में कामयाबी पाई वे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयान का ज़िक्र कर कहते रहे कि,वे कहते थे कि संसाधनों पर पहला हक़ अल्पसंख्यकों का होगा वह भी मुस्लिमों का लेकिन यहाँ तो उलटा हो रहा है..,

पर,जगदलपुर में हुये पीएम मोदी की सभा के दिन बस्तर बंद का आह्वान किया गया था लोगों ने सरकारी संसाधनों की फ़ेहरिस्त में शामिल नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी हाथों में सौंपने की केंद्र सरकार की कथित मंशा के विरोध में बस्तर बंद कर अपना विरोध दर्ज किया था वहीं बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर इस आशंका से उपस्थित हुए थे कि कहीं नगरनार प्लांट को निजी हाथों मे सौंपने की घोषणा न हो जाये पर,माना जा रहा है कि जनता के दबाव में अमीरों के लिए काम करने वाले हाथों ने ग़रीबों के कंधे पर हाथ धर दिया..,

पीएम मोदी के आगमन पर निजीकरण के विरोध के स्वर बुलंद करने में बस्तर के आदिवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने वाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री तो छोड़ो कोई मंत्री भी प्रतिनिधित्व करने नहीं पहुँचा सरकार के प्रतिनिधि के न पहुँचने पर खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे वाले कहावत को चरितार्थ करने के क्रम में पीएम मोदी ने कह दिया कि उनके कमीशन की दुकान बंद हो गई हैं इसलिये आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आँख नहीं मिला सकता है पर,वे इस बात का खंडन नहीं कर पाये कि जिसे उन्होंने सत्तर हज़ार करोड़ रुपये का घोटालेबाज़ कहा था वह अजीत पवार अगले दिन मोदी की आँखों का तारा बन गया था और उनकी महाराष्ट्र के गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बना दिया गया..,

पीएम मोदी की आँखों में आँखें डालने पर लिखना होगा कि,-

जो एक लफ़्ज़ 

की ख़ुशबू न रख

सका महफ़ूज़ 

उसके हाथों में

पूरी किताब थमा

दी है हमनें..!!!

whatsapp group
Related news