Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

मेरी नींद भी कांग्रेस मेरे ख़्वाब भी कांग्रेस के,बिलासपुर की सभा में भी पीएम मोदी ने ३९ बार कांग्रेस का नाम लिया पर,नामदार बोलने से बचते रहे राहुल का नाम नहीं लिया वहीं कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम का नाम लिया पर,भाजपा नेताओं के नाम लेने से बचते रहे भाजपा छत्तीसगढ़ मे मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है और मोदी हैं कि टीएस और कांग्रेस के नाम जप रहे हैं..!!!’

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ स्तरीय संगठन साँसत में है वहाँ खलबली मची हुई है कि पीएम मोदी की बिलासपुर की आम सभा में पंद्रह सालों की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को तरजीह न देकर जिस तरह से पीएम मोदी ने कांग्रेस नाम की माला जपी वह अकल्पनीय है..,

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने तब राहत की साँस ली जबकि समय की बाध्यता की वजह से ३९ पर आकर कांग्रेस जाप ठहर गई यदि ऐसा न होता तो लोगों का आंकलन है कि १०८ बार कांग्रेस नाम का जाप कर प्रदेश का माहौल कांग्रेसमय बना जाते ..,

खैर,यह राजनीति है छत्तीसगढ़ में भाजपा नेतृत्व के पाँव तले ज़मीन खिसकी हुई है २०२३ का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिये गले की हड्डी बन गया है न वो निगल पा रहे हैं न उगल पा रहे हैं मसलन न कांग्रेस से लड़ पा रहे हैं न कांग्रेस के आगे मुद्दों की लड़ाई में मैदान में टिक पा रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने तथाकथित धर्मांतरण पर विगत दिनों बखेड़ा खड़ा किया हुआ था गोठान गोबर ख़रीदी को निशाने पर लिया हुआ था पर,पीएम मोदी की इन मामलों में चुप्पी यह बताती है कि कहीं न कहीं चुनावी तैयारियों में कमी है बिसात तो बिछ चुकी है पर,वह आधी अधूरी है..,

दैनिक भास्कर लिखता है कि प्रदेश में ट्रेनें रद्द होना व लेटलतीफ़ी बड़ा मुद्दा है बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार ज़मीन के लिये अटका है जो केंद्र के पाले में है, राहुल गांधी का नाम लेने से बचें जबकि पिछली सभा में नामदार जुबॉ पर था..,

अख़बार इसकी वजह पर लिखता है कि,एसईसीआर में ट्रेनों की लेटलतीफ़ी और रद्द होने से लोग परेशान हैं हाल ही में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन खड़ा किया था याचिका भी लगी है इधर एयर सर्विस ३ सी है अनियमित है ..,

पीएम मोदी टॉयलेट बनाने के काम पर श्रेय लेते रहे जिस पर लोगों की टिप्पणी थी कि सफ़ाई का,रखरखाव का ज़िम्मा भी ले लेते तो उनके प्रयास सार्थक हो जाते वहीं ४५ मिनट के उद्बोधन मे ३९ बार कांग्रेस का नाम लेना यह बता देता है कि भाजपा अपने काम पर वोट माँगने का साहस खो चुकी है वह कांग्रेस के खोट निकाल कर बचाव की राजनीति कर रही है जिस पर लिखना होगा कि,-

समझने ही नहीं 

देती सियासत 

हमको सच्चाई 

कभी चेहरा नहीं 

मिलता कभी दर्पण 

नहीं मिलते..,

whatsapp group
Related news