Updates
  1. भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
  2. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर किया आभार व्यक्त
  3. शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम किया गया सील,स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात,4 जून को होगी मतगणना
  4. राजा रणविजय सिंह जुदेव लोकसभा समन्वयक रायगढ़ ने ऐतिहासिक मतदान के लिए मतदाताओं सहित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जताया आभार,कहा केंद्र में पुनः बन रही मोदी की सरकार
  5. लोकसभा चुनाव के दौरान जशपुर जिले में 76.83 प्रतिशत हुआ मतदान : जिले में लोकसभा मतदान हुआ ऐतिहासिक, चुनावों में अब तक का सबसे ज्यादा रहा मतदान प्रतिशत
slider
slider

जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह एवं सामान्य प्रेक्षक विजय ध्रुव ने किया चिरमिरी में मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन

news-details

अफ़सर अली

बैकुंठपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कोरिया कलेक्टर  डोमन सिंह तथा सामान्य प्रेक्षक विजय कुमार धुर्वे ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 के तहत नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाडी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कहा कि वास्तविक रूप से मतदानों दल का चुनाव कार्य संपन्न कराने में अहम रोल रहता है। उन्होंने मतदान दलों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा ट्रेनिग होगा, उतना ही चुनाव सुगम होगा। उन्होंने निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का विस्तार से अध्ययन करने तथा प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनने व अमल में लाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सेक्टर आफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी सभी के मोबाईल नंबर रखने तथा मतदान दल के अधिकारियों के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी मतदान तिथि के पूर्व तथा मतदान दिवस हेतु दिये गये जिम्मेदारी के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं अवश्य सुनिश्चित कर लें। उन्होंने पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका का अच्छी तरह से अध्ययन करने, मतदान अभिकर्ताओं का सत्यापन, एजेंट के आने का समय, मतपेटी तैयार करने, मतदान पूर्व घोषणा, दल रवाना होने के पहले सामग्री चेक करने, मतदान के दौरान सावधानी एवं आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी मतदान दलों को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों को निर्देशित किया। प्रशिक्षण में मतदान दल के सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर मतदान दलों के चुनाव कार्य के प्रशिक्षण का सघन निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव दल के किसी भी सदस्य को यदि चुनाव से संबंधित किसी भी कार्य में कोई असुविधा महसूस हो रही हो, दुविधा हो तो वे उसका समाधान मास्टर टेनर्स से अवश्य कर लें।

इसी तरह सामान्य प्रेक्षक श्री धुर्वे ने मतदान प्रशिक्षण दल से सामग्री वितरण के दौरान सामग्री का मिलान में सतर्कता बरतने, चुनाव प्रक्रिया में आवश्यक कार्य को चेक लिस्ट के रूप में चिन्हित रखना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल पूछने के साथ अनेक सुझाव दिए। उन्होंने बूथ तैयारी, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर, वोटर लिस्ट सहित दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण हल्दीबाडी स्कूल के 8 कक्षों में संचालित हुआ जिसमें 317 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर एसडीएम पी. व्ही. खेस, नगर निगम आयुक्त सुश्री सुमन राज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news