Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ समापन : सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा ने कहा जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित कर किया उनके उज्जवल भविष्य का कामना

news-details

जशपुरनगर । जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का विगत तीन दिवस के जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसका आज सीईओ श्री संबित मिश्रा के द्वारा जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित कर उन्हें संभाग स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल से हर आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रहे है। जिससे की ग्रामीण क्षेत्र सहित प्रत्येक वर्ग के लोगों  का खेल में आने बढ़ने का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी का खेल के प्रति उत्साह आने वाले पीढ़ियों को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत होना एक परंपरा है। इसलिए जो खिलाड़ी संभाग स्तर के लिए चयनित नहीं हुए है। उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हार भी हमारे लिए एक सीख होती है। जिससे की हम अपने गलतियों को सुधार कर आने वाले प्रतियोगिता की तैयारी और अच्छे से कर सके। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को संभाग में अपने प्रतिभा का सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस  अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, बीएमओ श्री एम.जेडयू सिद्दीकी, डीएसओ श्री प्रेमलाल सिदार सहित खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news