Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

घमंडिया,पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन को दिया गया संबोधन है पर, कोई पढ़ा लिखा नेता ‘आख़िर क्यों जनता के मुद्दों पर बात करने की बजाय नादां बच्चे की भाँति विपक्षी गठबंधन के नेताओं को चिढ़ा रहा है ?’के,मिला है तख्त जम्हूरियत में नकलची बंदर को तो उसके चिढ़ाने से क्या देश का सियासी मिज़ाज बदल जाये..!!!

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नहीं जा रहे हैं विपक्षी गठबंधन मणिपुर में हो रही निरंतर हिंसा पर डबल इंजन की सरकार की विफलताओं के मद्देनज़र सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये हैं पर,पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर के ‘म’बोलने की बजाय विपक्ष गठबंधन को घमंडिया नाम देकर चिढ़ा रहे हैं जिस पर प्रश्न यह उठता है कि,आख़िर प्रधानमंत्री पद पर बैठे हुए व्यक्ति के पास इतना वक्त कैसे है कि वह बच्चों की भाँति जीभ निकाले,दिखायें और हंसते हुए भाग खड़ा हो यह सब बालमन की बातें हैं पर,मोदी के मन की बातें भी इसी स्तर की हों यह उम्मीद देश को क़तई न थी..,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को नया नाम भाजपा संसदीय दल की बैठक में दिया हैं उन्होंने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की तुलना क्रिकेट मैच के अंतिम ओवर से करते हुए सांसदों से छक्का मारकर जीतने को कहा..,

उन्होंने मणिपुर के मर्म के म बोलने से परहेज़ करते हुए कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार के विरूद्ध नहीं है बल्कि खुद के ऊपर भरोसे को परखने की कोशिश है वे कहते हैं कि कुछ लोगों को बहुत घमंड है और वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ये लोग गठबंधन बनाकर भाजपा को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं वे कहते हैं कि घमंडिया गठबंधन का हमें एकता से जवाब देना है..,

सनद रहे कि अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर में २ मई २०२३ से शुरू हुई हिंसा,जिसमें १६० से ज़्यादा लोगों की जानें गई है वहाँ जनजीवन अस्थिर हुआ है के परिप्रेक्ष्य में हैं पर,पीएम मोदी मणिपुर पर मुँह नहीं खोल रहे हैं बल्कि मुद्दे पर से वे ध्यान भटकाने के प्रयास में हैं जो देश के प्रबुद्ध वर्ग को विचलित कर रहा है पर, करें क्या दिल तो बच्चा है जी वह बाल मन की बात करता है जी..,

अहया भोजपुरी के शेर हैं कि,-

मिला है तखत 

जो जम्हूरियत 

में बंदर को तो नहीं 

उनसे क्या सभी

जंगल के शेर

डर जायें..,

whatsapp group
Related news