Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

सारंगढ़ शासकीय महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए पुर्व छात्रों का हुआ सम्मेलन

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

पूर्व छात्रों की गठित हुई कमेटी,जल्द होगी पालक समिति गठित

सारंगढ़ - सारंगढ़ शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय में प्राचार्य श्री लहरे ने महाविद्यालय को नैक के मूल्यांकन के लिए पूर्व छात्रों का एक परिचय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में सर्वप्रथम मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर जन गण मन के साथ सम्मेलन प्रारम्भ किया।सर्वप्रथम प्राचार्य लहरे जी ने सभी पूर्व छात्रों व प्रोफेसर स्टाफ  का  अभिवादन कर महावि को नैक मूल्यांकन करने के विषयों पर उद्बोधित किया उन्होंने महावि के शैक्षणिक विकास सबंधी विषयो पर ध्यान आकर्षित कर नैक से होने वाले लाभ कि जानकारी दी। नैक की प्रभारी प्रो अर्चना पाटले ने पूर्व छात्रों की उपस्तिथि व सम्मेलन पर प्रकाश डाला।प्रो लोकेश्वर पटेल ने मंच का सफल संचालन किया। मंच को पूर्व छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष अरुण मालाकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष,सूरज तिवारी पूर्व महामंत्री,प्रो डी पी तिर्की, बलभद्र देवांगन अशोका कॉलेज प्राचार्य, गोल्डी नायक सम्पादक, देवेन्द्र रात्रे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने सभी को संबोधित कर महावि विकास में हर सहयोग देने की बात कही। उक्त सम्मेलन में संरक्षक सूरज तिवारी जी, बलभद्र देवांगन, अध्यक्ष-अरुण मालाकार, उपा- देवेन्द्र रात्रे, सचिव- गोल्डी नायक, सहसचिव- शुभम बाजपाई  17 सदस्यों के साथ जल्द ही समाजसेवी अधिकारी जनप्रतिनिधियो मीडिया पूर्व छात्रों को जोड़ने व ऐसी ही पालको की समिति जल्द गठित करने पर चर्चा हुई।उक्त अवसर पर प्रो उसत राम पटेल, प्रो पायल लीलाहरे,प्रो श्यामाचरण नेताम,प्रो जीएस पैकरा,कमल अग्रवाल,कमल यादव, जितेंद्र पुराइन, शैल अजगळे,रामसिंग ठाकुर, अभिषेक शर्मा व पूर्व छात्र प्रो स्टाफ शामिल हुए ।

 

whatsapp group
Related news