Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर 15 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रुकवाया

news-details

नदीम खान सूरजपुर

संयुक्त टीम ने 15 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रोका

सूरजपुर/30 जनवरी 2023/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम के द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए लगातार सक्रिय है। ग्रामीण द्वारा सूचना 181 में दी गई की एक 15 वर्षीय बालिका का बाल विवाह किया जा रहा है। प्रकरण को ट्रान्सफर जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दिया गया जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया के निर्देश पर संयुक्त टीम जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन एवं पुलिस के सदस्यों के द्वारा मौंके पर जा कर जांच पड़ताल की गई।
 
 
जिसमें बालिका द्वारा बताया गया कि बालिका अनपढ़ है, कभी स्कुल नहीं गई और जल्द वो 18 वर्ष की हो जायेगी। जब जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि उसकी पूरी जानकारी उनके पास है आप स्कूल गई हैं, और 10 वीं तक पढ़ाई की है।
काफी देर बाद टीम को अंकसूची उपलब्ध कराई गई। जिसमें बालिका का जन्म 2007 में पाया गया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने परिजनों को समझाया कि बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 के तहत् बाल विवाह करना कानूनन अपराध है। जिसमें लड़की के परिजन एवं लड़के के परिजनों को 2 वर्ष की सजा एवं 1 लाख रुपये जुर्माना से दण्डित किया जा सकता है।  बालिका के उम्र हो जाने पर विवाह करने का वचन दिया। जिसका कथन पंचनामा पिता का शपथ पत्र तैयार किया गया। साथ ही लड़के पक्ष से जानकारी लेने पर पता चला कि वहां बरात की तैयारी की जा रही है उन्हें फोन के माध्यम से समझाईस दिया गया। दोनों पक्ष उम्र होने पर विवाह करने का संकल्प लिया।
 
बाल विवाह रोकवाने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, काउन्सलर जैनेन्द्र दुबे, आउटरीच वर्कर पवन धीवर, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती भारती पटेल, पुलिस थाना सूरजपुर से आरक्षक अनुज सिंह, महिला आरक्षक पार्वजी मिंज, चाईल्ड लाईन से रमेश साहू पंच विनिता राजवाड़े सहित ग्रामीण उपस्थित थे।





whatsapp group
Related news