Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

MCB / मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: चिरमिरी क्षेत्र में जगह जगह अवैध मादक पदार्थों के बिक्री के खिलाफ आम आदमी पार्टी हमलावर ..

news-details

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एमसीबी जिले में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार के संबंध में एक जिला पुलिस को अधीक्षक को दिया ज्ञापन।

ज्ञापन में लिखा गया है कि नवीन जिला एमसीबी/ चिरमिरी/ मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में विगत कई महीनों से नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे ज्यादातर नाबालिक बच्चे  ही गिरफ्त में आ रहे हैं और गली मोहल्ले में नशे में धुत होकर विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं।

नशे के रूप में गांजा, बोनफिक्स,और इंजेक्शन से लेने वाले कई नशीले पदार्थों का उपयोग करते हुए देखे जा रहे हैं।

लगातार इसके सेवन से नाबालिक बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है और मानसिक विकलांगता की ओर बढ़ रहे हैं।

पत्र में कहा गया है कि गांजा, ड्रग हीरोइन, जैसे मादक पदार्थ चिरमिरी क्षेत्र में आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जा रही है जिस पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है।

आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में यह भी कहा कि पिछले दिनों छुटपुट कार्यवाही देखने को मिली है जो कि नाकाफी है, पूर्ण प्रतिबंध के लिए व्यापक तौर पर तीव्रता से कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया गया, चिरमिरी शहर के साथ ही खड़गंवा विकासखंड के नजदीक के ग्रामीण इलाके भी किसी भी प्रकार के नशे के कारोबारियों के चंगुल से बचा नहीं है। प्रत्येक ग्रामों में हर प्रकार का नशा उपलब्ध हो जा रहा है। जो कि बेहद चिंताजनक है।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि इस ज्ञापन पर अभिलंब कार्यवाही करके नशाबंदी के खिलाफ अभियान चलाने में आप पार्टी की मदद करेंगे, तथा उन्होंने तत्काल ही चिरमिरी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध जोरदार अभियान चलाएं।

ज्ञात हो कि चिरमिरी क्षेत्र में गांजा और अवैध शराब की बिक्री जगह-जगह की जा रही है गोदरीपारा के आमा नाला में अवैध शराब बिना किसी मापदंड के बनाया गया कोचियों के द्वारा बेधड़क बेचा जाता है, जिसके सेवन करने से सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में है, तथा गोदरीपारा के ही टिकरापारा मोहल्ले के कई घरों में अवैध गांजे की बिक्री की जाती है और यहीं से चिरमिरी क्षेत्र के कई जगहों पर सप्लाई भी की जाती है, लेकिन दिखावे के लिए छुटपुट कार्रवाई तो की जाती है, परन्तु पूर्ण प्रतिबंध आज तक अवैध कारोबारियों के ऊपर नहीं लगाया जा सका इन कारोबारियों के ऊपर किसका संरक्षण है, चिरमिरी की जनता सब जानती है।

एक तरफ भूपेश बघेल अवैध रूप से संचालित नशे के कारोबारियों विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देश देते हैं तो दूसरी तरफ चिरमिरी क्षेत्र में खुलेआम गाँजा और अवैध शराब की बिक्री देखी जा सकती है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आप नेता दीपक डे, अशोक सोनी, अमरजीत पटेल,    धर्मजीत सिंह, भरत मिश्रा, बाबा खान, मनमौजी आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news