Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

स्कूली बच्चों को दी गई कानूनी जानकारी,जिला बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता शिविर,,,,

news-details

नदीम खान सूरजपुर 

सूरजपुर/18 नवम्बर 2021/  जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेस सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में जिले में बच्चों को जागरूक करने हेतु जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

आज विकास खण्ड सूरजपुर के ग्राम करवॉ हायर सेकेण्डरी स्कूल में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच बच्चों से संबंधीत कानून की जानकारी दी गई। इसलिए उनके बीच पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जूनियर अर्थात 9 वीं एवं 10 वीं एवं सिनियर अर्थात 11 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। जिसमें सबसे आकर्षक पेंटिंग एवं मॉडल को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिा में पॉक्सो एक्ट मोटरयान अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सायबर क्राईम, घरेलु हिंसा अधिनियम के सुन्दर मॉडल एवं पेंटिंग तैयार किये गये थे। पेंटिंग सिनियर में जतिन कुशवाहा प्रथम, खुशबु द्वितीय दिनेश कुमार राजवाडे़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सिनियर मॉडल में बारहवीं कृषि संकाय प्रथम, ग्यारहवी कला संकाय द्वितीय एवं देवकुमारी एवं साथी को तीसर स्थान दिया गया। जूनियर पेंटिंग में दिलकश प्रथम स्थान कुमारी ममता द्वितीय स्थान एवं कुमारी नूरी शहबा तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर मॉडल में नवमी के मॉडल को प्रथम स्थान दसवीं के मॉडल को दूसरा स्थान एवं अंजनी गुप्ता एवं साथी के मॉडल को तृतीय स्थान दिया गया। विधिक जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बताया कि जीवन में कानून का जानकारी अत्यंत आवश्यक है। कोई भी नागरिक यह कह कर बच नहीं सकता की मुझे कानून की जानकारी नहीं थी। इसलिये अपराध कर डाला उन्होंने बच्चों की अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं खेल-कूद में भाग लेने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, घरेलु हिंसा अधिनियम, बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम, चाईल्ड हेल्प लाईन नं० 1098 एवं महिला हेल्प लाईन नं० 181, सखी वन स्टाप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित लटोरी चौकी के प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा ने बच्चों को मोटरयान अधिनियम एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट के संबंध एवं पुलिस के कार्य के संबंध में जानकारी दी। चाईल्ड लाईन की गीता गिरी द्वारा चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर एवं चाईल्ड लाईन के कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के पवन धीवर, पार्वती सिंह, आरक्षक शोभनाथ कुशवाहा, नन्दकिशोर, शिक्षिका  एलिजाबेथ,  कल्पना सिंह,  शोभा,  निशा सिंह, श्रीमती कमला यादव, विनिता कुजूर, श्रीमती निशा, संस्कृत,  वसुंधरा, श्रीमती प्रेमा,  अनुनीमा, प्रमिला तिर्की, प्रतिभा कुशवाहा,  जगन्नाथ प्रसाद,  राजेश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालक एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती कल्पना सिंह ने किया।

whatsapp group
Related news